Goodbye YourQuote...
-
From the Heart
Poet । Writer । Web designer । Blogger
Date Of My ... read more
पहले तस्वीर कोई एक लेता था,
और देखते सभी थे...
आज तस्वीर सभी लेते हैं,
पर देखता कोई नहीं...-
We all are searching for
that LIGHT in our life...
which is worth dying for...
which is worth living for...-
मैं सोया था और तुम्हारा फोन आया,
.
.
अब तुम सो गई, मुझे नींद नहीं आ रही...-
यूँ तो किसी लड़के को गाली नहीं देता हूँ मैं लेकिन,
उसका तेरे काँधे पर हाथ रखकर तस्वीर खींचवाना
मुझे अच्छा नहीं लगता...-
छोटी-छोटी बातों से ही खुश रहते थे कभी,
छोटी-छोटी बातों पर तुम अब अक्सर रूठ जाती हो...-
जन्मदिन कुछ अरमान दिल में रख गई थी,
इक फोन के इंतजार में सवा तीन तक जग गई थी,
जो कहा करता था तुमने मेरी नींदें उड़ाई हैं,,
सुबह कहता है... कल मेरी आँख लग गई थी।-
क्यूँ झूठ बोलने के लिए खुद को तैय्यार करते हैं?
अब सच है तो है कि उससे प्यार करते हैं,
वो फोन जो जन्मदिन पर अब आता नहीं है,,
क्यूँ हर साल, हम उसी का उसका इंतजार करते हैं...-