सबकी नकल की जा सकती है,
लेकिन चरित्र,व्यवहार,संस्कार ओर
ज्ञान की नकल नही हो सकती ...!!-
अच्छे व्यक्ति को समझने के लिए
अच्छा ह्रदय चाहिए,ना कि अच्छा दिमाग
क्योंकि दिमाग हमेशा तर्क करेगा,और
ह्रदय हमेशा प्रेम भाव देखेगा !!❤-
गलती करने के लिए कोई भी वक्त सही नही है, और गलती सुधारने के लिए कोई भी वक्त बुरा नही है।
-
भगवान कभी भी इंसान का भाग्य नही लिखता है, क्योंकि इंसान की सोच, उसका व्यवहार और उसके कर्म ही उसका भाग्य लिखते है।
-
आदमी का व्यवहार शून्य (जीरो) की तरह होना चाहिए, जो खुद की कोई कीमत नही रखता है, लेकिन दूसरों के साथ जुड़ने पर उनकी कीमत बड़ा देता है।
-
जिस व्यक्ति का मन का भाव सच्चा होता है, उस व्यक्ति का हर काम अच्छा होता है।
-
वक्त सीखा देता है,
उसूल जिंदगी का.
फिर नसीब क्या? लकीर क्या?
और तकदीर क्या?-
अपनी ज़िन्दगी ऐसे जियो कि अगर कोई
आपकी बुराई करें.
तो लोग उस पर विश्वास न करें-
ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो,
क्योंकि हम नहीं जानते की.. यह कितनी बाकी है.-
मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूँढ लेती है,
बड़ी शातिर है दुनिया मजा लेने का बहाना ढ़ूँढ लेती है.-