Deepak Ranka   (Deepak Ranka 'Shaश्वत')
616 Followers · 25 Following

read more
Joined 20 August 2019


read more
Joined 20 August 2019
21 APR AT 18:10

शब्दों से यूँ उलझाओ मत, जो कहो दो टुक कहो ...
और याद रहे ये सदा के आत्मसम्मान से परे कुछ ना सहो...
ये तों ख़ैर दस्तूर हैं इस ज़माने का हर मोड़ पर हमें आज़माने का...
तों छोड़ सब चिंता अपनी रवानी अपनी कहानी और अपनी मौज़ में रहो...

-


8 OCT 2024 AT 15:59

बदलते दौर में जहाँ दौलत ही इज़्ज़त का पैमाना हैँ.....
रिश्ते भी बदलते दौलत के हिसाब से अपना ठिकाना हैँ....
खो गया हैँ अपनापन ना जाने कँहा पुराने ज़माने की तरह....
अब तो जेब में जिसके जितना धन उसको सबने उतना अपना माना हैँ....

-


7 APR 2024 AT 16:43

जज़्बात is just baat now for people.....

-


7 APR 2024 AT 16:30

मर कर भी औरों के दिलों में जिंदा रहने का हुनर आता हैँ मुझे ....
कुछ इसलिए भी ये शेरों शायरी का अंदाज़ भाता हैँ मुझे...

-


5 FEB 2024 AT 0:07

दौर ए ग़ुरबत में मेरे अपनों ने मुझे अनसुना कर दिया....
देख कर मेरे बुरे वक़्त को अपनों ने मुझे अनजाना कर दिया....
ख़ैर वक़्त वक़्त की बात हैँ ये तो, फ़िक्र ना कर ‘शाश्वत ’...
शोहरत ए वक़्त ने मेरे, गैरों को भी जाना पहचाना कर दिया....

-


30 JAN 2024 AT 1:48

रात से यारी रखते हैँ....
ईमान में खुद्दारी रखते हैँ....
वक़्त कैसा भी हो भले....
हरदम जीत की तैयारी रखते हैँ....

-


30 JAN 2024 AT 1:35

मेरी कहानी के सभी किरदार फेक हैँ....
अदाकार वो इतने के लगते बड़े नेक हैँ....
शिकवा भी करुँ तो भला क्या उनसे मैं....
मंज़िल पर हूँ खड़ा और वो सभी बैक हैँ...

-


18 JAN 2024 AT 19:19

अच्छे से वाक़िफ़ हूँ किसी के तन्हा छोड़ जाने के दर्द से....
इतना खुदगर्ज़ भी नहीं के वो दर्द मैं किसी और को दूँ....

-


12 JAN 2024 AT 16:53

ये लाज़मी हैँ के वो ऐतबार ना करें....
जख़्म गहरे हैँ उसके शायद प्यार ना करें....
ख़ैर ख़ैरियत से रहे वो सदा जँहा भी रहे....
दुआँ हैँ के वो मेरी तरह किसी का इंतजार ना करें....

-


28 DEC 2023 AT 23:23

हक़ दिया हैँ तुमने, पर हक़ तुम पर कभी जताऊंगा नहीं....
और वादा करता हूँ मैं तुमसे के तुम्हें कभी सताऊंगा नहीं...

-


Fetching Deepak Ranka Quotes