अदरक की गांठों सा रहा बचपन अपना..😊
बस उतने ही सुधरे,,, जितना कूटे गए ,,😛😋।-
Quote_lover.....
यथा दृष्टि 👀 तथा सृष्टी 🌍
Bday_bash_on-–16 Dec
बहवो गुरवो लोके शिष्य वित्तपहारकाः।
क्वचितु तत्र दृश्यन्ते शिष्यचित्तापहारकाः।।
भावार्थ:
जगत में अनेक गुरु शिष्य का वित्त हरण करनेवाले होते हैं; परंतु, शिष्य का चित्त हरण करनेवाले गुरु शायद हि दिखाई देते हैं।
आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई 💐🎊-
समदोषः समाग्निश्च समधातुमलक्रियः। प्रसन्नात्मेन्द्रियमनाः स्वस्थ इत्यभिधीयते।।
" जिस व्यक्ति के दोष, वात, पित्त, कफ, अग्नि रसादि धातु सम अवस्था में स्थिर हो, मल मूत्रादि क्रिया ठीक हो, शारीरिक क्रियाएं सामान्य हो, जिसकी इन्द्रिय, मन और आत्मा प्रसन्न रहें वही व्यक्ति स्वस्थ कहलाता है-
🔯अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं ।🔯
नारी त्रैलोक्य जननी , नारी त्रैलोक्य रूपिणी ।
नारी त्रिभुवनादारा , नारि शक्ति स्वरूपिणी ।।
न च नारी समं सौख्यं , न च नारी समागति ।
न च नारी सदृशं भाग्यं , न च भूतो न भविष्यति ।।
न च नारी सदृशं राज्यं , न च नारी सदृशं तपः ।
न च नारी सदृशं तीर्थं , न भूतं न भविष्यति ।।
न नारी सदृषो योगो , न नारी सदृषो जपः ।
न नारी सदृषो योगो , न भूतो न भविष्यति ।।
न नारी सदृषो मन्त्रः न नारी सदृशं तपः ।
न नारी सदृशं वित्तं, न भूतो न भविष्यति ।।-
मोहब्बत की बात भले ही करता होगा जमाना,
मगर प्यार आज भी मां से ही शुरू होता है..❣️-
भास्करस्य यथा तेजो मकरस्थस्य वर्धते।
तथैव भवतां तेजो वर्धतामिति कामये।।
भावार्थः
जैसे मकरराशी में सूर्य का तेज बढता है, उसी तरह आपके स्वास्थ्य और समृद्धि की हम कामना करते हैं।
अतः आप सभी प्रिय जनों को मकर संक्रान्ति घुघुतिया, खिचड़ी संक्रान्त, पोंगल, बिहू, इत्यादि । की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई 💐💐-
तुझ से मिलने को बे-क़रार था दिल,
आज तुझसे "मिलकर"भी बे-क़रार हो गया@-
एक वर्ष नया फिर आया है…
कुछ नई उम्मीदें जाग उठीं, एक नया जोश भरमाया है,
एक वर्ष और बीता तो क्या, एक वर्ष नया फिर आया है….
कुछ सपनो को पंख मिले, कुछ मगर अधूरे होंगे,
सब पर मेरा विश्वास है ये, इस वर्ष सभी पूरे होंगे..
एक वर्ष और बीता तो क्या, एक वर्ष नया फिर आया है….
इस साल मोहब्बत पनपे और, ख़त्म हर एक वो दूरी हो,
इंसान न हो कोई बेबस, और ना कोई मजबूरी हो..
एक रात थी काली चली गई, दिनमान नया चढ़ आया है,
इस साल न कोई गम हो और, नित खुशियों में ही व्यस्त रहें,
प्रभु से मेरी विनती है ये, सब सुखी रहें और स्वस्थ रहें..
पुलकित है तन-मन और जीवन, एक हर्ष नया फिर छाया है,
एक वर्ष और बीता तो क्या, एक वर्ष नया फिर आया है….
इस वर्ष नए आयाम छुओ, संघर्ष तुम्हे मंगलमय हो,
अम्बर भर की खुशियों के संग, नव वर्ष तुम्हे मंगलमय हो..
जनवरी है खोले हाथ खड़ी, दिसंबर फिर से बिसराया है,
एक वर्ष और बीता तो क्या, एक वर्ष नया फिर आया है....-
तुलसी पातु मां नित्यं सर्वापद्भ्योऽपि सर्वदा ।
कीर्तितापि स्मृता वापि पवित्रयति मानवम् ।।
तुलसी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🌱-