Deepak Raj   (Deep)
25 Followers · 14 Following

read more
Joined 24 January 2019


read more
Joined 24 January 2019
23 SEP 2022 AT 10:19

_" When I got enough confidence, the stage was gone….. When I was sure of Losing, I won……. When I needed People the most, they Left me……. When I learnt to dry my Tears, I found a shoulder to Cry on…… When I mastered the Skill of Hating, Someone started Loving me from the core of the Heart…… And, while waiting for Light for Hours when I fell asleep, the Sun came out….. That’s LIFE!! No matter what you Plan, you never know what Life has Planned for you…… Success introduces you to the World……. But Failure introduces the World to you……. ……Always be Happy!! Often when we lose Hope and think this is the end… God smiles from above and says, “Relax Sweetheart; It’s just a Bend, not the End..!"_

✔️ ˢʰᵃʳᵉ & ˢᵘᵖᵖᵒʳᵗ ᵘˢ

╭─❀⊰ 𝐉𝐨𝐢𝐧
👉 @SpokenEnglishSkill
﹏﹏﹏﹏﹏✪✭✪﹏﹏﹏﹏﹏

-


7 SEP 2021 AT 18:50

•••
दानिशमंदों! रस्ता बतला सकते हो?
दीवाना हूं, वीराने तक जाना है..

जन्नत वाले थोड़ा पहले उतरेंगे
रिंदों को तो मयख़ाने तक जाना हैं..

-


1 SEP 2021 AT 16:14

.
प्रेम में पड़ी स्त्री को, तुम्हारे साथ सोने से ज़्यादा अच्छा लगता है तुम्हारे साथ जागना! पर अफसोस हमारे पुरुष प्रधान समाज की अधिकांश आबादी स्त्री को कामवासना की पूर्ति के साधन के अलावा कुछ समझ नहीं पाया !

-


14 AUG 2020 AT 21:35

तुम बाढ़ सी मोहब्बत तो करो

मैं बिहार सा डूब न जाऊँ तो कहना

-


7 AUG 2020 AT 23:52

यही अपनी कहानी थी मियां पहले बहुत पहले
वो लड़की जान हमारी थी मियां पहले बहुत पहले

रकीब आकर बताते हैं यहां तिल है वहां तिल है
ये हमको जानकारी थी मियां पहले बहुत पहले

वो अपने किरदार पर डाल कर पर्दा देगी दगा
ये हमको जानकारी थी मियां पहले बहुत पहले

-


20 JUN 2020 AT 6:24

In the end, we will remember not the words of our enemies, but the silence of our friends.

~Martin Luther King

-


23 APR 2020 AT 15:50

ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैं ने

बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला

-


30 MAR 2020 AT 16:28

दुनिया को बचाना सभी चाहते हैं; पुरुष सोचते हैं कि वो बन्दूकों से ऐसा कर सकते हैं, स्त्रियाँ अपने शरीर से। प्रेम सब जीत लेता है, विजेता सबसे प्रेम कर लेते हैं - ये महज़ शब्दरचित मरीचिका है।

~ मारग्रेट ऐटवुड

-


17 FEB 2020 AT 17:00

ये मोहब्बत की कहानी नहीं मरती लेकिन

लोग किरदार निभाते हुए मर जाते हैं

-


13 FEB 2020 AT 14:14

इक शहंशाह ने दौलत का सहारा लेकर


हम गरीबों की मोहब्बत का उड़ाया है मजाक

~साहिर

-


Fetching Deepak Raj Quotes