Deepak Priyadarshi   (PRIYADARSHI❤️)
79 Followers · 9 Following

हर चीज़ बताना जरूरी है,
जिससे लोगों को आपके बारे में पता चले......
Joined 22 May 2019


हर चीज़ बताना जरूरी है,
जिससे लोगों को आपके बारे में पता चले......
Joined 22 May 2019
10 AUG 2024 AT 8:39

अब और कितना बंजर होगा मेरा दिल

अब तो सांसे लेने में भी रोना आ जाता है।

-


8 AUG 2024 AT 18:23

तेरे चरणों को पाकर यूं संभाल गया हूं।
तेरे साथ होते ही मैं निखर गया हूं।।
मुझे पसंद न करने वाले बहुत है।
मगर मेरी पसंद सिर्फ आप है।।

-


24 MAY 2022 AT 7:42

चलो कोशिश करते हैं एक बार फिर से,

अपने आप को सफलता की ओर ले जाने की।

बहुत ताने सुने है अब और नही सुनना फिर से,

अब तानों को छोड़ पीछे चलते है नए रास्ते की ओर।।

-


13 MAY 2022 AT 7:26

वो उस भगवान को पूजती है,जिसकी प्रेम कहानी ही पूरी नही हुई।
और हम उस भगवान को पूजते है, जिसकी प्रेम कहानी ही नही हुई।।

-


13 MAY 2022 AT 7:16

हवस

हम उसे भी मुँह लगा लेते हैं,

जिसके हाथों का कभी पानी भी नही पीते।

-


11 MAY 2022 AT 8:27

आज मौसम कितना खुश गंवार हो गया,
खत्म सभी का इंतज़ार हो गया।
बारिश की बूंदे गिरी कुछ इस तरह से,
लगा जैसे आसमान को ज़मीन से प्यार हो गया।।

-


9 MAY 2022 AT 19:00

बहुत पुराने थे किस्से हमारी मोहब्बत के,

तुमने तो एक ही झटके में सब खत्म कर दिए

-


7 MAY 2022 AT 20:59

आज फिर वो दिखे जिन्हें देखकर सकून मिलता है
मुझे देख फिर रो पड़े लगकर मुझसे गले ।

जोर से गले लगाया उन्हें, फिर प्यार से समझाया
माथा चुमके उनका उन्हें प्यार का अहसास दिलाया ।।

-


5 MAY 2022 AT 19:27

मैं वो तेरी मन्नत हूँ, जिसे तूने माँगा था ।

हर ख्वाहिश तेरी पूरी हुई, जब तूने मुझे पाया था ।।

-


5 MAY 2022 AT 19:08

मुझे मेरे हाल पे छोड़ दो

मैं बेफिक्ररा सा चिराग हूँ।

उन तेज हवाओं से कह दो,

मुझे बुझाने की कोशिश न करें।

मुझे परवाह नहीं इन तेज हवाओं का

मैं तो अपनों से डरता हूँ ।।

-


Fetching Deepak Priyadarshi Quotes