तुमसे मिलकर मेरे दिल को सुकून आता है
तुम्हारे साथ वक्त बिताना बहुत कम नजर आता है
कैसे गुजारूं ये पल मेरे हर पल मैं सिर्फ तुम्हारा खयाल आता है-
कभी इस और
कभी उस और चले जाते हो
मोहब्बत हमसे वफ़ा गैरों से
ये हुनर कहा से लाते हो
करवट बदल लेता हु मैं आज कल
जो मेरे खाबों में, तुम चले आते हो
💔💔-
वादे करना तो मां ने सिखाया ।
उस वादे को तोड़ना हमे लोगो ने सिखाया
शिकायत क्या करे इस जमाने से
ये हमे इस जमाने ने सिखाया
😔😔-
तेरे होने से मेरी जिंदगी में खुशी ,
तेरे जाने से मेरे जिंदगी में गम।
तू लोट के आ ए हमराज ,
तेरे बिना अधूरे है हम-
अपने तिरंगे के लिए खुद को कुर्बान कर दूंगा
ये देश है वीरों का में अपनी के लिए जान निछावर कर दूंगा-
Tujhe yaad karke jee rha hu
Ye Gham Akele Hi pee raha Hu
Kabhi Mud Ke Dekh liya karo
Main Teri Yadon Main Bhi Jee rha hu-
जिन रिश्तों में सिर्फ सफ़ाई देनी पड़े
वो रिश्ते रिश्ते नही सिर्फ टूटे हुए शीशे हो जाते है
जो सिर्फ जख्म देने का काम करते है-
रिश्तों की अहमियत
सिर्फ वो बता सकता है
जिसे दो वक्त की प्यार भी नसीब न हुई हो-
आप पास थे तब भी हम अकेले थे
आज दूर है फिर भी हम अकेले है
बस फर्क इतना है उस वक्त आप साथ थे
अब आपकी सिर्फ यादें है-