हर कदम पर उसको नुक्श दिखता है मेरा
और नुक़सान हुआ तो सिर्फ़ मुझ अकेले का ॥-
Deepak Negi
(INK Writer)
105 Followers · 4 Following
मै कोन हुँ इसका इल्म तो ख़ुद को नहीं।
तेरे बारे में लिखना कोई जुर्म तो नहीं।
-जय देव भूमि उत... read more
तेरे बारे में लिखना कोई जुर्म तो नहीं।
-जय देव भूमि उत... read more
Joined 14 September 2019
26 APR 2022 AT 0:39
3 APR 2022 AT 1:02
भीग जाती है आँखे मेरी,इस ख़्याल में हर रात
वो करवटें भी लेती थी,मुझसे लिपटकर आधी रात में ॥
-
3 APR 2022 AT 0:20
वफ़ा , दगा और वो प्यार , मोहब्बत
सब बच्चों वाली बातें है
जब कुछ सिक्के जेब में ना हो
तब वो किसी और के हो जाते है ॥
-
24 NOV 2021 AT 11:01
रोशनी करता है उसका मुस्कुराता चेहरा
मैं अपना चाँद देख लेता हूँ दिन के उजाले में ।
-
21 NOV 2021 AT 0:09
वहम है उसका कि मुझे कुछ फ़र्क़ नही पड़ता,
मेरा दिल तोड़ने के लिए तेरी ये सोच ही काफ़ी है ।-
12 NOV 2021 AT 15:53
चंद दिनो की बात थी मै मुस्कुराना सिखा था
जी हाँ, मै उसकी हाँ में हाँ मिलना सिखा था,
मगर तोड़ कर दिल मेरा वो हो गयी दूर मुझसे
मेने तो सिर्फ़ अभी उससे, दिल लगाना सिखा था ।।
-
12 NOV 2021 AT 0:06
प्यार तेरा,कहीं मेरी ख्वाहिश ना बन जाए
तुझसे दूर रहना मेरी मजबूरी बन गयी ।।-