Deepak Maurya   (दीपक मौर्य)
226 Followers · 8 Following

read more
Joined 28 December 2017


read more
Joined 28 December 2017
14 AUG AT 23:36

कुछ बचीं दुआओं में मांगने को
मुझमें बस अब इतनी सी ही इच्छा
बाकी है,‌कि जो भी मिल जाए
बस तेरे सहारे,‌ जो भी मिल जाए कहीं,
बस तेरे सहारे,‌ तेरे सहारे !...............

-


5 AUG AT 0:18

मेरी क़िस्मत का कहीं मुझे अज़माना
हर दर - हर मोड़ ठोकर खाकर लड़खड़ाना
अपनी चाहतों से कहीं दूर हो जाना,
मन को कहीं बे-मन होकर समझाना,
बस वक़्त की बात है, वक़्त - वक़्त की
बात है, वक़्त की बात है!............

-


24 JUL AT 23:29

किन्हीं उम्मीदों को बहुत उम्मीदें लगाए देखा है,
वो उम्मीदें बेशक टूटती हैं, बिखरती हैं पर उन उम्मीदों को प्रयास करती एक उम्मीद को ना टूटने का अहसास करवाते देखा है,

कुछ उम्मीदों को बहुत उम्मीद लगाए देखा है,
देखा है।..........

-


3 JUL AT 23:52

जो मैं कहीं जो कुछ खो दूंगा, वही मेरा मेरे सपनों के लिए समर्पण है ।..........

-


25 JUN AT 20:42

मेरा आंकलन वो सभी पल भर में कर लेंगे,
जिसने जिंदगी ही खुद को संवारने में लगा
दी हो ।............

-


20 JUN AT 23:43

तुम्हें मैं ख़्वाब नहीं हक़ीक़त मानता हूं, क्योंकि ख़्वाबों के लिए तो लड़ा जाता है,
यूं दुआओं में मांगा नहीं जाता ।........

-


17 JUN AT 21:45

जानती हो तुम्हारे ना‌ मिलने
पर भी जिससे मैं मिला,
शाय़द वही कहीं मेरी तलाश थी
हां शाय़द वही तलाश थी
जहां मैं मिला,
शाय़द !.......

-


15 JUN AT 21:32

तुमसे अब बात को- तुमसे मुलाक़ात को
भले ही कहीं वक़्त हो गया हो,
पर जानती हो तुम हर रोज़ कहीं
हमारे ज़ेहन में आती हो पल भर को
सही पर कुछ बातें होती हैं - हमसे मुलाकातें
होती हैं,

तुमसे बात को भले ही कहीं वक़्त हो गया
हो - वक़्त हो गया हो !................

-


13 JUN AT 23:11

लोग कहते हैं कि हमने तुम्हें खो दिया है पर उन लोगों को कैसे बतलाएं कि तुम्हें तो हमने बस सोच लेने भर से ही कहीं पा लिया है,
बस इतना ही सही पर पा लिया है तुम्हें,
हां तुम्हें ।।..............

-


8 JUN AT 23:07

तुम्हारे बदल जाने से,‌ हमने ने भी कहीं खुद को कुछ तो बदला है पर शाय़द हां जो ना बदल सके वो है तुम्हारे इंतज़ार में घंटों ताकती इन नज़रों को, इन नज़रों को - नज़रों को ।...........

-


Fetching Deepak Maurya Quotes