कुछ बचीं दुआओं में मांगने को
मुझमें बस अब इतनी सी ही इच्छा
बाकी है,कि जो भी मिल जाए
बस तेरे सहारे, जो भी मिल जाए कहीं,
बस तेरे सहारे, तेरे सहारे !...............-
On the journey to experience life....
Follow on Instagram:- Slideswork9... read more
मेरी क़िस्मत का कहीं मुझे अज़माना
हर दर - हर मोड़ ठोकर खाकर लड़खड़ाना
अपनी चाहतों से कहीं दूर हो जाना,
मन को कहीं बे-मन होकर समझाना,
बस वक़्त की बात है, वक़्त - वक़्त की
बात है, वक़्त की बात है!............-
किन्हीं उम्मीदों को बहुत उम्मीदें लगाए देखा है,
वो उम्मीदें बेशक टूटती हैं, बिखरती हैं पर उन उम्मीदों को प्रयास करती एक उम्मीद को ना टूटने का अहसास करवाते देखा है,
कुछ उम्मीदों को बहुत उम्मीद लगाए देखा है,
देखा है।..........-
जो मैं कहीं जो कुछ खो दूंगा, वही मेरा मेरे सपनों के लिए समर्पण है ।..........
-
मेरा आंकलन वो सभी पल भर में कर लेंगे,
जिसने जिंदगी ही खुद को संवारने में लगा
दी हो ।............-
तुम्हें मैं ख़्वाब नहीं हक़ीक़त मानता हूं, क्योंकि ख़्वाबों के लिए तो लड़ा जाता है,
यूं दुआओं में मांगा नहीं जाता ।........-
जानती हो तुम्हारे ना मिलने
पर भी जिससे मैं मिला,
शाय़द वही कहीं मेरी तलाश थी
हां शाय़द वही तलाश थी
जहां मैं मिला,
शाय़द !.......-
तुमसे अब बात को- तुमसे मुलाक़ात को
भले ही कहीं वक़्त हो गया हो,
पर जानती हो तुम हर रोज़ कहीं
हमारे ज़ेहन में आती हो पल भर को
सही पर कुछ बातें होती हैं - हमसे मुलाकातें
होती हैं,
तुमसे बात को भले ही कहीं वक़्त हो गया
हो - वक़्त हो गया हो !................-
लोग कहते हैं कि हमने तुम्हें खो दिया है पर उन लोगों को कैसे बतलाएं कि तुम्हें तो हमने बस सोच लेने भर से ही कहीं पा लिया है,
बस इतना ही सही पर पा लिया है तुम्हें,
हां तुम्हें ।।..............-
तुम्हारे बदल जाने से, हमने ने भी कहीं खुद को कुछ तो बदला है पर शाय़द हां जो ना बदल सके वो है तुम्हारे इंतज़ार में घंटों ताकती इन नज़रों को, इन नज़रों को - नज़रों को ।...........
-