Deepak Maurya   (दीपक मौर्य)
221 Followers · 7 Following

खुद की खोज !........
On the journey to experience life....

#dkmaurya
Joined 28 December 2017


खुद की खोज !........
On the journey to experience life....

#dkmaurya
Joined 28 December 2017
7 MAY AT 23:20

चाहत का मेरी मुझे कोई हिसाब नहीं, पर तेरा मुझसे यूं दूर हो जाना अब कहीं ये मन उन चाहतों से हिसाब मांगता है,हिसाब मांगता है !.........

-


28 APR AT 22:53

तुमने तुम्हारी खुशियों को पाया, पर तुम्हें देखकर हमने ने भी कहीं !...............

-


24 APR AT 21:36

वो कहते थे तुम उम्मीद रखना,
पर उन्हें बताएं कैसे कि उम्मीद
ही हमारी कहीं तुम थे
उम्मीद ही कहीं तुम थे !........

-


14 APR AT 18:01

तू कभी खुद से मुझे मिलने आना, इंतज़ार में बैठे पहले हम ही मिलेंगे !............

-


8 APR AT 23:43

इंतज़ार में कहीं खुद‌‌ को खोए बैठे हैं, इन बेसब्र उम्मीदों में तुम्हें संजोए बैठे हैं, उम्मीदों में कहीं संजोए बैठे हैं !...…....

-


5 APR AT 18:43

You are not fighting over the thoughts, but perhaps between them.....

-


16 MAR AT 0:49

Paid Content

-


28 FEB AT 23:08

तूझे पाना कहीं ना‌ मेरे बस में था,तूझे खोना कहीं ना मेरे हक़ में था, हां शाय़द ये सब कहीं मेरी क़िस्मत में लिखा एक किस्सा सा था‌,
एक किस्सा सा था,एक किस्सा था ।........

-


14 FEB AT 20:59

कुछ यादें शाय़द तुम्हारे लिए अब कहीं अतीत बन गई हों, पर हमारे लिए तो आज भी वो यादें जैसे कल हुई मुलाकातों सी हैं, कल‌ हुई बातों सी हैं।......

-


23 JAN AT 21:06

मेरा तूझे कहीं हार जाना बेहतर है, मन में रही उस कसक से जिसे "कोशिश" कहते हैं !......

-


Fetching Deepak Maurya Quotes