Deepak Mathur   ("दीpak Mathuर")
452 Followers · 52 Following

read more
Joined 20 March 2020


read more
Joined 20 March 2020
4 JUN AT 22:04

कि
चमकते रहना यूँ ही
जब तक सवेरा ना हो.!
या फिर चमकना
कुछ ऐसा कि फिर
किसी कि भी ज़िंदगी
में कोई अंधेरा ना हो.!!

-


4 JUN AT 21:53

खुद हमारी ज़िंदगी है, क्योंकि,
ज़िंदगी हमें वो सब सिखाती है,
जो हम किसी गुरु से भी नहीं सीख पाते..

-


30 MAY AT 22:16

Na jane kya chahti hai ye zindagi,
Na rahat deti hai
Na chahat batati hai...

-


30 MAY AT 21:58

मैं हाथ मेरे हमसफ़र का.!
वो साथ है मेरा यारों,
मेरे सारे जीवन भर का.!!

-


8 MAY AT 23:04

कुछ पता भी नहींं चलता,
और गलती हो जाती है मुझसे.!
मैं कुछ और समझता हूँ,
और वो बस रूठ जाती है मुझसे.!!

-


8 MAY AT 22:58

ज़िंदगी एक ऐसी, किताब बन गई है.!
जो समझ ना आती, बे हिसाब बन गई है.!!

-


8 MAY AT 22:54

तब-तब उसकी याद बहुत आई बहुत आई है.!

-


17 MAR AT 11:37

जागना भी मंज़ूर है मुझे रात भर तेरे साथ.!
तेरे एहसास में जो सुकून है वो नींद में कहाँ.!!

-


16 JAN AT 19:13

न जाने हम से नाराज़ वो खुदा क्यों हुए हैं

-


26 DEC 2024 AT 23:16

मत पूछों मेरा हाल कुछ ऐसा है यारों.!
ना है मेरे पास बुद्धि और ना पैसा है यारों.!!

-


Fetching Deepak Mathur Quotes