POV: you’re a medical student 🫠
-
@dks_quotes_
👉Mad MSDian🙏
👉Don't relate these quotes with my personal life ... read more
जब तेरा ही साथ न रहेगा तो इस भीड़ का क्या करेंगे हम
मेरे हाथो में तेरा हाथ न हो तो इन हाथो की लकीर का क्या करेंगे हम
मेरी जिंदगी में तू ही न रहे फिर ऐसी तकदीर का क्या करेंगे हम
जो धड़कन तेरे एहसास के बिना चले उस धड़कन का क्या करेंगे हम
जो मन अभी भी हर पल तुझे याद करता है इस मन का क्या करेंगे हम
जब मेरी रूह अभी भी तेरा हो तो इस बचे तन का क्या करेंगे हम
जब मेरी जवानी पे तेरा हक ही न हो तो इस जवानी का क्या करेंगे हम
जब दिल के समंदर ही सुख गए है तो आंखो से बहते पानी का क्या करेंगे हम
मुझे अभी भी पसंद है तेरी बंदगी फिर इस रवानी का क्या करेंगे हम
तेरे बिन इस जहां का क्या करेंगे हम
जब चांद ही न हो आसमा में तो इस आसमा का क्या करेंगे हम 😊
-
झूठा ही सही पर अब मुस्कुराना होगा ..😊
आज मां ने जो पूछ लिया
"कुछ हुआ है क्या बेटा? "— % &-
तुम्हारे जाने बाद ताजमहल नहीं,
चलो तुम्हारे साथ एक छोटा सा घर बनाते है ।
कब तक आजमाओगे एक दूसरे को ,
चलो साथ में दुनिया को आजमाते है।
शायद अब तक नाकाम थे समझने में,
चलो तुम हमे हमारा और हम तुम्हे तुम्हारा मतलब समझाते है।
प्रेम को जिस्मों से तौलने वाले इस दुनिया में,
चलो एक दूसरे को मन से अपनाते है ।
— % &-
जब हम अच्छे थे तो दूसरों के लिए ,
और जब बुरे बने तो खुद के लिए ।🥺— % &-
अक्सर लोग अपनी गलती छुपाने के लिए समय और किस्मत को दोष देते हैं।।
-
तुम समन्दर जैसी मैं नदी सा, मुझे खुद में मिल जाने दो...
तु आसमान जैसी मैं उडता बादल, मुझे खुद में तैर जाने दो...
तुम एक तुफान सी मैं रेत का कण, मुझे खुद के साथ उड जाने दो...-