इतनी वफादारी ना कर
किसी से मदहोश हो के ग़ालिब,
यहाँ लोग एक गलती पर
हज़ारों वफाएं भूल जाते हैं..!!-
तारीफ करने वाला
तुम्हारी स्थिति देखता है और,
परवाह करने वाला
तुम्हारी परिस्थिति देखता है..!!-
The hardest part is
surviving quietly,
when no one knows
how close you
were to breaking...!!-
"And some people
plant flowers in your soul
just by being in your life."-
आ जाओ, कि आज पूरी कायनात बुला रही है,
भीतर से तेरी यादें, बाहर से बरसात जला रही है...!!-
गलतियां दिमाग को भ्रमित
कर देती हैं, तभी,
तो टिकट ना होने पर हर कोई
टीटी जैसा लगता है।-
24 घंटे में जिसके पास
आपके लिए एक घंटा भी ना हो..!!
तो फिर ऐसे रिश्तों का अचार ही डाल दो,
तो अच्छा है मोहतरमा..!! 💔😏-
लगाव केवल शब्द नहीं,
एक एहसास है!
संबंधों में घुला हो,
तो विश्वास है..!!-
“He knows there are
plenty of flowers
behind him,
yet he wants no
one but her.”.!!-
फासले तो हैं उससे
पर इतने भी नहीं,,
कि मैं ख्वाब में बुलाऊँ
और वो न आएँ...!!-