पहले दुःख था,
वो मिलेगा या नही।
अब दुःख है,
वो बिछडेगा तो नही।।-
(Gazal🎙shayari🎤Quate📝and📚poem)
Watch video on my YouTube channel- voice of writ... read more
दिल बेचैन,मन उदास,आँखों मे ख़्वाब रहता है,
अब हर जगह उसी का इंतजार रहता है।।
कह न पाया जिससे दिल की बात अपने,
अब हर घड़ी दिल उन्हीं के पास रहता है।।
ठीक होगी वो जहाँ भी होगी,
ये खबर पाने के लिए मन बेकरार रहता है।।
बहुत दिन हो गये देखे हुये उसको,
पर वह चेहरा मुझे आज भी याद रहता है।।
भूल नही सकता उसे बिना जवाब सुने उसका,
क्योंकि जवाब में मुझे हाँ का इंतजार रहता है।।
insta I'd @ deepakgupta_25
fb account # Deepak kumar gupta-
सोचने से कहाँ मिलता है ख्वाबों का मंजर,
वक्त आने पर खुद को आजमाना पड़ता है।।-
मत बताना किसी को मेरे बचपन की कहानी,
मेरे अपनो की गद्दारी से लोग डर जायेंगे।।-
!!..मैं आज लिखता हूँ..!!
चले थे जिस राह पर खुशहाल होकर,
सफर उस राह की मैं आज लिखता हूँ।।
दिया था एक गुलाब हाथों में उसके,
कुचलने की आह को मैं आज लिखता हूँ।।
किये थे कुछ वादे हमने एक-दूजे से,
टूटने की आवाज को मैं आज लिखता हूँ।।
ख़्वाब थे बहुत उसके चक्षुओं मे मेरे,
बिखरते हुए मोतियों को मैं आज लिखता हूँ।।
रहते थे जो साथ हर पल हमारे,
उनके आहट की डर को मैं आज लिखता हूँ।।
सही था सबकुछ जिंदगी में अपने,
मरी हुई कहानी को मैं आज लिखता हूँ।।-
अभी जिंदा हूँ,मेरा एक पैग़ाम लिख लेना,
जब मैं मरूँ मेरे रक्त से हिन्दुस्तान लिख देना।
गर कहे कोई देशद्रोही गद्दार मुझको,
तो सीना फाड़कर मेरा इंकलाब लिख देना।।
घर बैठा रहूँ मैं अगर संघर्ष के समय,
जब मिलूँ तो कायर मेरा नाम लिख देना।
गर साथ चलूँ कदम से कदम मिलाकर,
तो संघर्षशील नेतृत्व मेरी पहचान लिख देना।।
सत्यपथ से हटकर झूठ बोलूँ जो कभी,
जब दिखूँ तो मस्तक पर बेईमान लिख देना।
गर डटा रहूँ सत्य मार्ग पर अपने,
तो रास्ते पर अपना इक सलाम लिख देना।।
जान जाने से पहले आखिरी इच्छा है मेरी,
जितना हक है मेरा मेरे अल्फ़ाज़ लिख देना।
और कर सकूँ चंद काम,वतन के नाम अपने,
तो इतिहास में दीपक नाम लिख देना।।-
अभी जिंदा हूँ,मेरा एक पैग़ाम लिख लेना,
जब मैं मरूँ मेरे रक्त से हिन्दुस्तान लिख देना।।❤।।
🇮🇳स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई🇮🇳
-
आप सभी देशवासियों❤️को 74वें स्वतंत्रता दिवस🇮🇳(15 अगस्त) की बहुत-बहुत बधाई💐एवं ढेरो शुभकामनाये🙏..
Happy🇮🇳independence🇮🇳day-
ये दुकान नही,
इनके पेट का सहारा है जनाब,
कोई वजह नही,
बेवजह कुछ खरीद लिया करो इनसे।।-
बदलते रहो रंग अपना गिरगिट की तरह,
सादगी से रहने वालो को ये दुनिया जीने नही देती।।-