ज़रूरत है मुझे नये नफ़रत करनें वालों कि,
पुराने सारे दुश्मन अब मेरे मुरीद हो गए।-
Electrical Engineer
https://instagram.com/unforgettablemomentsdd?igshid=NzZlODBkYWE4Ng==
ज़रूरत है मुझे नये नफ़रत करनें वालों कि,
पुराने सारे दुश्मन अब मेरे मुरीद हो गए।-
दिल टूटा हमारा मगर बिखरा नहीं,
शायद उसने नजरों से गिराया नहीं।-
ना प्यार मोहब्बत में नाही व्यापार में,
नाम कमाया हूं नफरत के बाजार में।-
सारे काम नहीं सौंप सकता परवरदिगार पर,
खुद जाना पड़ता है वस्ल ए यार दीदार पर।-
हदों से गुजर जाते हैं तेरे एक दीदार के लिए,
शहरों के सरहदें दरकिनार की सिर्फ तेरे लिए।-
मेरे चले जाने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता,
अक्सर बादशाह बचाने में वजीर मारे जाते।-
तुझको रूसवआइ इसी बिरादरी में हो जाएं,
तुझको मोहब्बत किसी शायर से ही हो जाएं।-
मेरे इस दिल को उनसे इश्क हो गया,
फिर मुझे मेरे दिल पर तरस आ गया।-
हम जो हर बार तेरी बातों में आ जाते हैं,
ज़रा जज़्बाती है जज्बातों में आ जाते हैं।-
ज़ख्म उपकरण होता तो ठीक कर देता,
काश मैं दर्द ए गमों का इंजिनियर होता।-