Đeepāk Jhă   (Wordswag | Deēpak jhå)
1.0k Followers · 3.8k Following

SARCASM REAL WORLD
WORDS FACTORY
CSE ASPIRANT
INSTAGRAM- @Ditz_94z
Joined 2 June 2018


SARCASM REAL WORLD
WORDS FACTORY
CSE ASPIRANT
INSTAGRAM- @Ditz_94z
Joined 2 June 2018
28 MAR 2022 AT 21:45

बहुत हुये जिन्हें देखकर दिल भरता है आंहे ये हमसे नही होगा की किसी एक को चाहें 2,4,6 या 10 की ये तादात नही है कितने ही मिटे हमपे हमे ये याद भी नही है

-


27 MAR 2022 AT 15:52

WORLD IS A HORRIBLE PLACE. SO ACCEPT HOWEVER HORRIBLE IT IS
IT IS NOT HERE TO HELP ANYONE MAKE THEIR LIVES BETTER YOU WILL NEED TO WORK ALL BY YOURSELF TO MAKE YOUR LIFE JOYFUL

-


13 MAR 2022 AT 15:15

हम पुस्तकों को पढ़ने से अधिक इस बात से चिंतित रहते है कि हम पढ़ क्यों नही रहे????

यहाँ हर कोई परेशान है किसी के घर की हालत ठीक नही किसी के घर में किसी की तबीयत खराब है कोई बेरोजगार है कोई अवसाद में है किसी का दिल टूटा है कोई अनावश्यक कोर्ट कचहरी में है कोई नशा से परेशान है कोई जीवन से परेशान है परन्तु सभी मे एक समानता देख रहा हूँ की सभी लड़ना चाहते है अंत तक

-


10 FEB 2022 AT 23:35

सुबह सुबह मोहल्ले मे पानी भरने के लिए जाना फिल्मी गीतों को धार के साथ गुनगुनान
दफ़्तर मे बैठ कर ये सोचना शाम को उस घर मे ना जाना पड़े जहाँ माँ खांसती हुई मिलेगी और में दवाई नहीं ला पाऊंगा बच्चो के खिलोनो को कितनी बार जोड़ पाऊंगा
बीबी की फटी साड़ी मे से झाँके के सपने आख़िर वही तो है भले ही हर दिन बोझ है उदार है तु जैसी भी है जिंदगी मुझे तुझसे प्यार है

-


25 NOV 2021 AT 22:56


Chalo chalein ?

-


18 NOV 2021 AT 1:06

सबसे खूबसूरत यादों में से एक जो मैंने अपनी आंखों से देखी थी
वो मेरी सबसे आखरी याद बन चुकी है ।

-


17 OCT 2021 AT 0:21

संसार को दुष्ट आत्माओं के उपद्रव ने इतनी हानि नही पहुँचाई

जितनी कही अधिक हानि महात्माओं के मौन ने पहुँचाई है

-


16 OCT 2021 AT 7:44

मिल ही जाएगी कही ढूंढने वाले को बाहर हर गुलिस्तां में खिज़ा हो यह जरूरी तो नही ।
@Aditi_IITn👩‍💼

अगर फूल देने से मोहोब्बत होने लगती
तो हर घर के बाहर अपना एक बगीचा होता !

-


15 OCT 2021 AT 17:55

किसी नेता या किसी अधिकारी के काफिले को देखकर यदि आपको लगता है लाइफ ऐसी होनी चाहिये जिससे कि आपको देखकर सब खड़े हो जाएं और आपको सलाम करें तो ये कही न कही आपके अंदर छिपी हुई उस सामंतवादी सोच को बयां करता है जिस सोच ने सदियों तक अपने से छोटे या कमजोर लोगों का शोषण किया ।

-


10 OCT 2021 AT 7:36

उसके माथे पर सजाया गया
सिंदूर हमारे प्रेम को कभी कम नही कर सकता !

-


Fetching Đeepāk Jhă Quotes