DEEPAK JANGRA   (दीपू)
76 Followers · 9 Following

Be happy in every situation 👍
🎂09 sep.
Joined 24 July 2020


Be happy in every situation 👍
🎂09 sep.
Joined 24 July 2020
24 JUN 2024 AT 7:56

भोले तेरे चरणों में
सिर्फ एक ए अर्जी मेरी स
देवे तो वो शक्स दे दिए
ना बाकी मर्जी तेरी स

-


21 JUN 2024 AT 15:17

लाज़मी है
तुम्हारा यूं नाराज़ होना भी
क्या करें कमबख्त
ये नादान दिल भी
गलतियां बहुत करता है
जिद है
कि और कोई कुछ नहीं चाहिए
ये तो बस तुम्हारी ही
सीरत सादगी पे मरता है।

-


25 AUG 2023 AT 8:51





-


18 APR 2023 AT 19:01

तुम्हें लिखूं
या तुम से जुड़ी कोई बात लिखूं
हरकतें लिखूं तुम्हारी
या दिल के हैं जो हालात लिखूं
तुमसे है जो लगाव लिखूं
या बीता है जो साथ लिखूं
मुश्किल होते हैं या तन्हां जैसे भी
होते हैं वो दिल के जज़्बात लिखूं
तुम्हें लिखूं
या तुमसे जुड़ी कोई बात लिखूं।

-


7 APR 2023 AT 15:13

जो समझता भी हो
जो समझाता भी हो
रिश्ता जो सबसे प्यारा
अच्छे से निभाता भी हो
क्या पता सामने जाहिर न भी हो
पर अंदर ही अंदर
हक जो जताता भी हो ।

-


5 FEB 2023 AT 13:50

ये

और रब से बस यही है इबादत
कि तेरी तलब हमेशा यूं लगे
सुबह उठते ही शुरुआत तुझ से
और तुझ से ही यह शाम ढले।

-


31 JAN 2023 AT 22:38

जब आंख में आंसू ना हो
और रोने को दिल चाहे।
दिल चाहे कि कोई पास आए
कोई पास आए और सीने से लगाए।
दिल चाहे पर कोई पास न आए
तब खूब आंसू बहाना चाहे।
जब आंख में आंसू ना हो
और रोने को दिल चाहे।

-


31 JAN 2023 AT 16:37

When care
and share,
then love
is in the air.

-


8 JAN 2023 AT 13:48

ये जुल्फें काली काली
ये नजरें कातिल वाली।
ये हंसी हसीनों वाली
उसकी सादगी शराफ़त वाली।
ठोड़ी पर काला तिल उसके
मिल गया है ये दिल उस से।
दिल सोचे जा है बात उसकी।
कि कब होगी मुलाकात उसकी।

-


7 JAN 2023 AT 14:48

तुम्हारी हंसी देखें या तुम्हारा चेहरा खिला देखें,
तुम्हारी जुल्फें देखें या तुम्हारी निगाह देखें।
नहीं लगता है ये कमबख्त दिल आपके बिन,
जब तुम सामने नहीं तो क्या तुम्हारी तस्वीर भी ना देखें।

-


Fetching DEEPAK JANGRA Quotes