भोले तेरे चरणों में
सिर्फ एक ए अर्जी मेरी स
देवे तो वो शक्स दे दिए
ना बाकी मर्जी तेरी स-
🎂09 sep.
लाज़मी है
तुम्हारा यूं नाराज़ होना भी
क्या करें कमबख्त
ये नादान दिल भी
गलतियां बहुत करता है
जिद है
कि और कोई कुछ नहीं चाहिए
ये तो बस तुम्हारी ही
सीरत सादगी पे मरता है।
-
तुम्हें लिखूं
या तुम से जुड़ी कोई बात लिखूं
हरकतें लिखूं तुम्हारी
या दिल के हैं जो हालात लिखूं
तुमसे है जो लगाव लिखूं
या बीता है जो साथ लिखूं
मुश्किल होते हैं या तन्हां जैसे भी
होते हैं वो दिल के जज़्बात लिखूं
तुम्हें लिखूं
या तुमसे जुड़ी कोई बात लिखूं।-
जो समझता भी हो
जो समझाता भी हो
रिश्ता जो सबसे प्यारा
अच्छे से निभाता भी हो
क्या पता सामने जाहिर न भी हो
पर अंदर ही अंदर
हक जो जताता भी हो ।-
ये
और रब से बस यही है इबादत
कि तेरी तलब हमेशा यूं लगे
सुबह उठते ही शुरुआत तुझ से
और तुझ से ही यह शाम ढले।
-
जब आंख में आंसू ना हो
और रोने को दिल चाहे।
दिल चाहे कि कोई पास आए
कोई पास आए और सीने से लगाए।
दिल चाहे पर कोई पास न आए
तब खूब आंसू बहाना चाहे।
जब आंख में आंसू ना हो
और रोने को दिल चाहे।-
ये जुल्फें काली काली
ये नजरें कातिल वाली।
ये हंसी हसीनों वाली
उसकी सादगी शराफ़त वाली।
ठोड़ी पर काला तिल उसके
मिल गया है ये दिल उस से।
दिल सोचे जा है बात उसकी।
कि कब होगी मुलाकात उसकी।
-
तुम्हारी हंसी देखें या तुम्हारा चेहरा खिला देखें,
तुम्हारी जुल्फें देखें या तुम्हारी निगाह देखें।
नहीं लगता है ये कमबख्त दिल आपके बिन,
जब तुम सामने नहीं तो क्या तुम्हारी तस्वीर भी ना देखें।-