तू बन बाती मेरे जिगर की,
मैं दीपक बनू तेरे अरमानो का..-
Deepak Gupta
(Deepak Gupta)
25 Followers · 44 Following
Joined 2 October 2018
19 JUL 2020 AT 14:46
तकलीफ किसे कहते हैं...
जब कहने को बहुत कुछ हो
और जुबान खमोश हो जाये...-
20 JUN 2020 AT 16:12
रात रोज खत्म होती है अगले दिन की तैयारी में,
ज़िन्दगी रोज गुज़र रही है जीने की तयारी में..
-
28 SEP 2019 AT 20:06
फुटपाथ पर सोने वाले हैरान है
आती जाती गाड़ियों से ,
कम्बख्त जिनके घर है
वो घर क्यो नही जाते...-
21 APR 2019 AT 6:35
रहकर तुझसे दूर , कुछ यूँ वक़्त गुज़ारा मैंने ना होंठ हिले ,
ना आवाज़ आई फिर भी हर वक़्त तुझको पुकारा मैंने..-
11 FEB 2019 AT 21:45
Tere mere Dil ka tay h Ek din milna,
Jese bahaar aane par tay h fulo ka khilna...-
11 OCT 2018 AT 8:09
रस्सी जैसी जिंदगी , तने तने से हालात,
एक सिरे पर ख़्वाहिशें , दूसरे सिरे पर औकात...-
4 OCT 2018 AT 7:11
वो कहते थे हमसे कि उसे मेरी मुस्कुराहट बहुत पसंद है,
फिर क्या ले गयी एक दिन छीन कर..-
2 OCT 2018 AT 16:30
मेरे बिना , क्या अपने आप को सँवार लोगे तुम..
“इश्क़” हूँ , कोई ज़ेवर नहीं जो उतार दोगे तुम..-