Deepak Gupta   (Deep)
899 Followers · 1.2k Following

Mumbai
Joined 7 November 2016


Mumbai
Joined 7 November 2016
25 MAR 2021 AT 0:26

मंजिलें तो तेरे अलावा भी कई और हैं,
मगर यह दिल किसी और रास्ते पर चलना नहीं चाहता।

-


17 MAR 2021 AT 20:27

आपके बिना सुबह हो रहा शाम हो रहा,
ज़िंदगी बस यूं ही तमाम हो रहा ।

-


24 FEB 2021 AT 22:30

ज़िंदगी के उतार चढ़ाव में
बस वो ही ठहराव थी मेरी।

-


6 JUN 2020 AT 14:29

एक हौसला है उसको पाने का जो अभी तक टूटा नहीं,
दिल तो खैर अब हर रोज़ टूटता है ।

-


28 FEB 2020 AT 10:44

वो भी एक दौर जब ख्वाइश चांद को पाने की थी,
ये भी एक दौर है जब चांद की एक झलक पाकर खुश हो जाते हैं।

-


18 JAN 2020 AT 0:44

उसे ना पाने का ग़म तो बहुत है यारो,
पर जब भी वो सामने आती है तो अपनी मायूसी और मजबूरीयां छुपा लेता हूं बस उसे देखकर हल्का सा दबे होंठ मुस्करा देता हुं।

-


21 DEC 2019 AT 14:00

ऐसा नहीं है कि किसी और पर दिल आया नहीं,
उसके लिए ही किसी और को दिल ने चाहा नहीं।

-


15 DEC 2019 AT 11:34

उसको जुल्फों में इत्र और गजरा लगाने की क्या जरूरत,
उसके सिर्फ जुल्फें खोलने भर से सारा जहां महक उठता है।

-


10 DEC 2019 AT 9:49

ये इश्क़ क्या क्या नहीं करा देता दोस्तों,
आजकल रकीब की तारीफें करता फिरता हूं उन्हें खुश देखने के लिए।

-


10 DEC 2019 AT 2:11

मेरी सब गलतीया दिख जाती है उसे ,
बस एक मोहब्बत ही उसे दिखाई नहीं देता।

-


Fetching Deepak Gupta Quotes