मंजिलें तो तेरे अलावा भी कई और हैं,
मगर यह दिल किसी और रास्ते पर चलना नहीं चाहता।-
आपके बिना सुबह हो रहा शाम हो रहा,
ज़िंदगी बस यूं ही तमाम हो रहा ।
-
एक हौसला है उसको पाने का जो अभी तक टूटा नहीं,
दिल तो खैर अब हर रोज़ टूटता है ।-
वो भी एक दौर जब ख्वाइश चांद को पाने की थी,
ये भी एक दौर है जब चांद की एक झलक पाकर खुश हो जाते हैं।-
उसे ना पाने का ग़म तो बहुत है यारो,
पर जब भी वो सामने आती है तो अपनी मायूसी और मजबूरीयां छुपा लेता हूं बस उसे देखकर हल्का सा दबे होंठ मुस्करा देता हुं।-
ऐसा नहीं है कि किसी और पर दिल आया नहीं,
उसके लिए ही किसी और को दिल ने चाहा नहीं।-
उसको जुल्फों में इत्र और गजरा लगाने की क्या जरूरत,
उसके सिर्फ जुल्फें खोलने भर से सारा जहां महक उठता है।
-
ये इश्क़ क्या क्या नहीं करा देता दोस्तों,
आजकल रकीब की तारीफें करता फिरता हूं उन्हें खुश देखने के लिए।
-
मेरी सब गलतीया दिख जाती है उसे ,
बस एक मोहब्बत ही उसे दिखाई नहीं देता।-