तुमसे बातें किये हुए बातों को पढ़ता हूं
हर रोज तेरी राह तकता हु
कैसे बताउ तुम्हे तुम्हारे सिवा मेरा कोई नही
मैं सिर्फ तुमसे, सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हु-
Deepak Gautam
(Deepak Gautam)
2.4k Followers · 1.5k Following
Civil engineering student
Joined 9 August 2020
18 DEC 2021 AT 22:44
13 DEC 2021 AT 3:12
जिसको तुम्हारे लिए प्यार न हो
कहा से लाओगो प्यार
छोडो जाने दो उसे
अब भूल भी जाओ यार-
13 DEC 2021 AT 3:00
किसी ने लूट लिया हमे अपना वक्त देकर
जब थे हम अकेले बड़े लाजबाब थे-
5 DEC 2021 AT 13:20
तुम जो रूठ गयी हो मुझसे
तो तुम्हे मनाये तो मनाये कैसे
तुम मानने के लिए तैयार नही
ये दिल को समझाये तो समझाये कैसे-
27 OCT 2021 AT 7:26
कुछ लोगो को लिवास बदलना बड़ी अच्छी तरह आता है
सच को झूठ और झूठ को सच करना बड़ी अच्छी तरह आता है
-
27 OCT 2021 AT 6:35
देखा है हमनें किसी को दूसरो को नीचा दिखाते हुए
बस खुद का गुनाह छिपाने के लिए-
13 OCT 2021 AT 15:52
इश्क़, मोहब्बत में सब कुछ भूल बैठे है
तेरी खातिर हम पूरी दुनिया से रुठ बैठे है-