Ðeepåk Ðixit😊  
2.2k Followers · 3.1k Following

जय हिन्द😎


दिमाग से लिखता हूँ साहेब,
आप दिल से पढ़िये.....💖💖🙏🙏
Joined 16 April 2018


जय हिन्द😎


दिमाग से लिखता हूँ साहेब,
आप दिल से पढ़िये.....💖💖🙏🙏
Joined 16 April 2018
27 JAN 2019 AT 8:02

हर तरफ,हर जगह,बेशुमार आदमी!
फिर भी तन्हाइयो का शिकार आदमी!!

-


3 APR 2020 AT 22:52

सुना था,बहुत कातिल है तेरी निगाहें
तेरी निगाहों ने तो क़त्लेआम कर दिया

लोग सोचते ही रहे,हमने तो देखते ही
धड़कते दिल को तेरे नाम कर दिया

-


31 MAR 2020 AT 22:34

चलो मैं ,मैं हूँ
तुम हम बन जाओ

-


31 MAR 2020 AT 22:07

दिलकश,दिलनशी,दिलदार बनोगे
सुनो, क्या तुम मुझसे प्यार करोगे

-


16 JUL 2019 AT 20:31

तू मुझे बस छू के,रुख़सत कर दे
कब से खड़ा हूँ,मैं दफ़न के लिए

रखा है दुपट्टा तेरा,बड़े संभाल के
काम आयेगा,मेरे कफ़न के लिये

-


14 JUN 2019 AT 17:37

मिटा दिया ख़ुद को , जिनके लिए
उनकी ओर से,ये इल्ज़ाम आया है

सारी वफायें आयीं,उनके हिस्से
और दग़ा , मेरे नाम आया हैं

-


7 JUN 2019 AT 12:16

इश्क़, इश्क़ तो सब कर जाते है
कुछ जी जाते है,कुछ मर जाते है

-


6 JUN 2019 AT 12:40

कभी तो इश्क़ में वो मक़ाम आएगा
कभी तो तेरा ख़त मेरे नाम आएगा

-


5 JUN 2019 AT 14:42

मुझे जो नाप सके, तेरे पास,
ऐसे न कोई पैमाने निकले!!
जो ढूंढा तेरी आँखों को तो,
वहाँ आँखे,नही मयखाने निकले!!

गया था लौट के एक रोज़ ,
तेरे दीदार को मै भी !!
पर, वहाँ तो सब के सब ,
तेरे मयख़ाने के दीवाने निकले!!

-


1 JUN 2019 AT 11:10

उस दरख़्त की भी जड़े हिल गयी होंगी
जब बेटी उसकी ससुराल गयी होंगी!!!!

-


Fetching Ðeepåk Ðixit😊 Quotes