29 SEP 2019 AT 6:26

सब कुछ तो था
बस सुकून ना था
सुकून था तो चैन ना था
चैन था पर यकीन ना था
यकीन था तो एतवार ना था
एतवार था तब प्यार ना था
प्यार था तो जख्म थे
जख्म थे और तन्हाईया थी
हम अकेले थे और ज़िन्दगी थी
सब कुछ मिला
सुकून ना मिला
"इस जिस्म- ए- लिवास का क्या करें
ना रूह है ना रौनक "

- DB🅰️rymoulik