मिरी इश्क़ की तड़प का पता तुझे तब चल पायेगा
जब तेरा दिल भी किसी की चाहत में मचल जाएगा
जब होंगी तुझे भी किसी से बेपनाह मोहब्बत
तब तुझे तेरी वेबफ़ाई का शेहर कहर ढायेगा
जब आएगी क़ब्र पर मिरी
तो मिरी ख़ामोशी से तेरा दिल दहल जाएगा
मिरी चाहत का पता भी तुझे तब चल पायेगा
जब ये कायनाते ए जर्रा -जर्रा तुझे ठुकरेगा- DB🅰️rymoulik
16 OCT 2019 AT 10:07