12 DEC 2019 AT 9:32

इन आँखों में इंतज़ार तिरा अब भी रहता है
न चाहते हुए फिर भी प्यार तुम से होता है
क्यों देखते लेता हूं मैं ये सपने जो सच हो ना सके
उनके सच होने का इंतज़ार रहता है.... !

- DB🅰️rymoulik