A fool is not the one who makes others fool. A fool is one who becomes foolish from others.
-
लाख करो कोशिशें हमें डुबाने की
फिर भी तेरा सब हिसाब रखते हैं...
बहुत ही अजीब होते हैं वो लोग...
जो दिलों में कुछ और चेहरों पर नकाब रखते हैं...-
दर्द-ए-दिल के राज खोले नहीं जाते...|
कुछ गम होते हैं ज़िन्दगी के,
जो लबों से बोले नहीं जाते ||
-
you can clean your face by make up or artificial things but you can't clean your character from anything except behaviour
-
झूठ कितना भी मीठा क्यों ना हो ,सच की कड़वाहट के सामने वो फीका पड ही जाता है...!
-
मेरे दिल पर तेरे दिए जख्म का निशान बाकी है
सब कर चुका मैं हासिल बस एक आसमान बाकी है
सब कुछ जान के अनजान बैठा हूँ
बस अब तेरे इश्क़ की पहचान बाकी है
एक एक करके हो गए मुझसे सब रुक्सत
एक तू ही है जो तेरा एक एहसान बाकी है-
खैरात में दे दी हमने अपनी जिंदगी
उन्होंने तो हमारी उलफत में ही जान दे दी |-
लम्हां इंतज़ार का था
मौसम वहार का था
कुछ पड़ा था सड़क के किनारे
उठा के देखा तो नोट हजार का था-
ज्यादा ना सही थोड़ा ही सही,
मेरे दिल में अभी तेरा प्यार बाकी है |
उतार दूंगा तेरी महारवानियों का कर्ज
मुझे पर तेरा एक एहसान बाकी है |
टूट कर भी पहले जैसा हूँ अभी,
भाग मत अभी और इम्तिहान बाकी है|-