Deepak Bhandari   (Deepak)
43 Followers · 20 Following

जिंदगी कैसी है पहेली हाए
Joined 26 July 2017


जिंदगी कैसी है पहेली हाए
Joined 26 July 2017
10 OCT 2020 AT 16:16

शोर की भूख नहीं है मुझे
भीड़ में कहां दो दिलों की बात हो
जिंदगी भर के लिए हाथ थाम लूंगा तेरा
जो तुम, मेरी खामाशियों में मेरे साथ हो

-


25 SEP 2020 AT 2:35

एक समय था, जब तुम्हारे नाम मात्र से
चेहरे पे खुशी चमक उठती थी
तुम्हारी आदतें, तुम्हारी बातें
अब तक जबान पे सारी है

पर अब बिना तुम्हारे भी
मुस्कुराना सीख लिया है मैंने
जाने तुम बदले हो, मैं बदला हूं ?
या फिर बदल गई ये दुनिया हमारी है

एक दूसरे की रूह तक को छू लिया था हमने
तो क्यूं अब जाने पहचाने अजनबियों सी पहचान हमारी है
जिंदगी ऐसे मोड़ पे ले आयी है
जहां तुम से ज्यादा, तुम्हारी यादें प्यारी है

-


23 MAY 2020 AT 19:56

Hello darkness, old friend
With you, I don't have to pretend
Many caim they know me inside out
When only you witnessed my fears, my self doubt

My identity, My Burdens, my dreams
You set them all free
You don't question me who I am
And what I want to be

For the sake of my name
I tried burning just as bright
But when the fire went out
It was always you by my side

With you I can be wierd
With you I can be sad
You saw my maniacal laughters
And watched me, cry to my bed

I am so tired of this world
Tired of what they deem wrong and right
So please envelop me in your embrace,
I don't wanna fight
Want to give into you and give up the light

-


16 MAY 2020 AT 22:03

यूं जो गर्व से, मेरी भावनाओं से
अठखेलियां कर रहे हो तुम
कभी मेरी हंसी, तो कभी मेरे आंसुओ से
खेल रहे हो तुम

शायद भूल चुके हो की,
समय के साथ हर मौसम बदल ही जाता है
कितना ही लंबा क्यूं ना हो
जिंदगी का हर एक पन्ना पलट ही जाता है

वक़्त के सामने धूल बैठ जाएगी,
हमारी इन तस्वीरों पर भी
उम्र से धु‌ंधली आंखें
शायद तुम्हें पहचाने से भी इंकार कर दे

-


7 MAY 2020 AT 19:58

The Judgement Day

-


19 APR 2020 AT 19:35


दिल में थोड़ी सी जगह मांगी थी तुमने
जाते जाते पुरा दिल ही अपना कर गए
खामोशी से खींच लाने का वादा कर, तुम
आज खुद ही मेरी खामोशी की वजह बन गए

-


10 APR 2020 AT 23:11

जब काम नहीं था पहले तो
कविताएं बुन लिया करता था
यादों की किताबों से
कुछ पंक्तियां चुन लिया करता था

अब सी व्यस्त नहीं थी जिंदगी
पर उस खालीपन में भी कुछ आश थी
भले ही जेब खाली थी मेरी
पर मेरी कलम तो मेरे पास थी

पता ही नहीं चला कब
इस दौड़ते समाज का मै हिस्सा हो गया
स्वछंद भटकने वाला मेरा मन
समय को, अपनी आजादी खो गया

अब दुख - सुख भी समय पूछ के आते है
क्यूंकि अब हर क्षण का जो माप है
पहले जिया करता था मै जिंदगी
अब लगता जीवन पश्चाताप है

-


22 FEB 2020 AT 21:30

The world look so much brighter to me
It's beauty made me swoon
Ecastic, I spreaded my wings to the sky
Every moment appeared to be a boon

Eluded by those shining stars, I forgot
That there even stains on the moon
When those bright lights, lighted my core
I questioned, Was it worth the safety of my cocoon

-


31 JAN 2020 AT 19:25

Call it the alcohol talking
Call it the wine
Just don't bother much with me
I will just love you just fine

I know you don't give a cent
I know you don't give a dime
But it would be all okay for me
If you just cry at my shrine

-


11 JAN 2020 AT 22:22

कि जलते देखा है कई मशालों को हमने
और कई चिंगारियां इन आंखों के सामने राख हुई हैं
माना अपनी जिन्दगी एक किताब ना बना सके हम
पर खुशी है की, दूसरों के पन्नों पर हमने, एक छाप छुई है

-


Fetching Deepak Bhandari Quotes