तिनका तिनका इकट्ठा कर चिड़िया का घोंसला पूरा होता है
ख्वाब भी उन्ही के पूरे होते हैँ जिनका हौसला पूरा होता है-
हम किसपे करे शक और किसपे ऐतबार करे
उसी ने तोड़ दिया दिल जो दिल को बेक़रार करे-
दिल अगर शीशे का रखा तो एक दिन टूट ही जाना है
जो हमसफर नही बन सकता उससे क्या दिल लगाना है
-
ज़िन्दगी को खर्च करके क्या खरीदना चाहते हो
कब्र के ऊपर किसके लिए मकान जोड़ना चाहते हो-
किसी के तसव्वुर में आने की ख्वाइश क्यों करे
अपनी तनहाई की दुनिया में नुमाइश क्यों करे-
अंधेरी सड़क में गाड़ी की रोशनी से आगे बड़ते रहे हम
सुबह तक हर मील के पत्थर से बातें करते रहे हम
तन्हा सफर में हर अजनबी से दोस्त की तरह मिले
जो सफर में साथ ना आये उनको याद करते रहे हम-
उड़ने के पहले चलना सीखना पड़ता है
गीले पंखों को धूप में सेकना पड़ता है
नहीं मिल जाती है मंजिल आसानी से
रास्तों में सही रास्ता खोजना पड़ता है-
पहाडों के पीछे से सूरज निकला और वादी रोशन हो गयी
हमने रात को गुजरने दिया और रहगुज़र आसान हो गयी-
पहाड़ों की ठंड में जलो किसी अलाव की तरह
जब तक जान है बहो दरिया के बहाव की तरह-
फलदार पेड़ को भी नसीब में पत्थर मिलते हैँ
ज़िन्दगी यूँ ही ना लुटाना यहाँ इंसान बदतर मिलते हैँ-