Deepak Arya   (Chirag Kumaoni)
690 Followers · 90 Following

A Mechanical Engineer from IITK who equally loves writing.
Joined 1 August 2017


A Mechanical Engineer from IITK who equally loves writing.
Joined 1 August 2017
24 FEB AT 20:24

तिनका तिनका इकट्ठा कर चिड़िया का घोंसला पूरा होता है
ख्वाब भी उन्ही के पूरे होते हैँ जिनका हौसला पूरा होता है

-


10 FEB AT 23:39

हम किसपे करे शक और किसपे ऐतबार करे
उसी ने तोड़ दिया दिल जो दिल को बेक़रार करे

-


24 JAN AT 22:21

दिल अगर शीशे का रखा तो एक दिन टूट ही जाना है
जो हमसफर नही बन सकता उससे क्या दिल लगाना है

-


19 JAN AT 21:23

ज़िन्दगी को खर्च करके क्या खरीदना चाहते हो
कब्र के ऊपर किसके लिए मकान जोड़ना चाहते हो

-


8 JAN AT 23:35

किसी के तसव्वुर में आने की ख्वाइश क्यों करे
अपनी तनहाई की दुनिया में नुमाइश क्यों करे

-


7 JAN AT 23:13

अंधेरी सड़क में गाड़ी की रोशनी से आगे बड़ते रहे हम
सुबह तक हर मील के पत्थर से बातें करते रहे हम
तन्हा सफर में हर अजनबी से दोस्त की तरह मिले
जो सफर में साथ ना आये उनको याद करते रहे हम

-


23 DEC 2024 AT 23:32

उड़ने के पहले चलना सीखना पड़ता है
गीले पंखों को धूप में सेकना पड़ता है
नहीं मिल जाती है मंजिल आसानी से
रास्तों में सही रास्ता खोजना पड़ता है

-


19 DEC 2024 AT 23:53

पहाडों के पीछे से सूरज निकला और वादी रोशन हो गयी
हमने रात को गुजरने दिया और रहगुज़र आसान हो गयी

-


14 DEC 2024 AT 21:42

पहाड़ों की ठंड में जलो किसी अलाव की तरह
जब तक जान है बहो दरिया के बहाव की तरह

-


10 DEC 2024 AT 1:57

फलदार पेड़ को भी नसीब में पत्थर मिलते हैँ
ज़िन्दगी यूँ ही ना लुटाना यहाँ इंसान बदतर मिलते हैँ

-


Fetching Deepak Arya Quotes