जिंदगी में कुछ भी हो जाए
पर मुस्कुराहट नहीं छोड़नी चाहिए
हकीकत तो हम सबको पता है
एक दिन सबसे दूर हमें
इस माटी में मिल जाना है-
दोस्ती की है उनसे
तो हम निभाते रहेंगे
वह unfollow करते हैं तो करते रहे
हम उन्हें follow करके दोस्ती निभाते रहेंगे
Happy friendship day
-
उससे कह दे कोई
झूठी मोहब्बत जाताय ना करें
अगर सच में उसे मुझसे मोहब्बत होती
तो अपनों के सामने मुझे पराया ना कहती-
बहुत दूर चले गए हमसे
पर मेरे चेहरे पर अभी मुस्कान है
वह हकीकत में मुझे मिलेंगे नहीं
याद और ख्वाबों के जरिए वह अभी मेरे पास है-
तुझे वह खुशियां मिली
जिसकी तू हकदार है
अब हम भी मुस्कुरा लेंगे
क्योंकि तेरे चेहरे पर मुस्कान है-
ना कभी मुलाकाते होती है उनसे
ना कभी बातें होती है उनसे
पर दिल से मना है मैंने दोस्त उसे
इन दूरियों से टूटेगी नहीं दोस्ती मेरी उनसे-
उसे कोई क्या ही मुझसे दूर कर पाता
वह चाह कर भी मुझसे दूर ना हो पाती
उसे मैंने खुद में इस कदर बसा लिया था
मेरी धडकनें उसका नाम लेने से धड़कती थी-
अपने साथ भी रहा करो
खुद को भी वक्त दिया करो
खुद को बदलोगे तभी तो
दुनिया बदलती हुई नजर आएगी-
उसके खातिर हम इतने बदल गए थे
चाय को खुद से दूर कर बैठे थे
वह जब मुझसे दूर चली गई
तब चाय ने ही मुझे फिर से सहारा दिया-
यह मेरी मुस्कुराहट ही तो वह दीवार है
जिसने मेरी तकलीफों को छुपा के रखा है-