Deepak Agarwal  
136 Followers · 515 Following

Joined 21 July 2022


Joined 21 July 2022
11 HOURS AGO

जिंदगी में कुछ भी हो जाए
पर मुस्कुराहट नहीं छोड़नी चाहिए
हकीकत तो हम सबको पता है
एक दिन सबसे दूर हमें
इस माटी में मिल जाना है

-


2 AUG AT 20:46

दोस्ती की है उनसे
तो हम निभाते रहेंगे
वह unfollow करते हैं तो करते रहे
हम उन्हें follow करके दोस्ती निभाते रहेंगे

Happy friendship day

-


2 AUG AT 20:13

उससे कह दे कोई
झूठी मोहब्बत जाताय ना करें
अगर सच में उसे मुझसे मोहब्बत होती
तो अपनों के सामने मुझे पराया ना कहती

-


2 AUG AT 19:45

बहुत दूर चले गए हमसे
पर मेरे चेहरे पर अभी मुस्कान है
वह हकीकत में मुझे मिलेंगे नहीं
याद और ख्वाबों के जरिए वह अभी मेरे पास है

-


26 JUL AT 22:55

तुझे वह खुशियां मिली
जिसकी तू हकदार है
अब हम भी मुस्कुरा लेंगे
क्योंकि तेरे चेहरे पर मुस्कान है

-


25 JUL AT 22:56

ना कभी मुलाकाते होती है उनसे
ना कभी बातें होती है उनसे
पर दिल से मना है मैंने दोस्त उसे
इन दूरियों से टूटेगी नहीं दोस्ती मेरी उनसे

-


23 JUL AT 23:15

उसे कोई क्या ही मुझसे दूर कर पाता
वह चाह कर भी मुझसे दूर ना हो पाती
उसे मैंने खुद में इस कदर बसा लिया था
मेरी धडकनें उसका नाम लेने से धड़कती थी

-


19 JUL AT 22:49

अपने साथ भी रहा करो
खुद को भी वक्त दिया करो
खुद को बदलोगे तभी तो
दुनिया बदलती हुई नजर आएगी

-


19 JUL AT 22:35

उसके खातिर हम इतने बदल गए थे
चाय को खुद से दूर कर बैठे थे
वह जब मुझसे दूर चली गई
तब चाय ने ही मुझे फिर से सहारा दिया

-


18 JUL AT 22:21

यह मेरी मुस्कुराहट ही तो वह दीवार है
जिसने मेरी तकलीफों को छुपा के रखा है

-


Fetching Deepak Agarwal Quotes