From stealing butter to stealing my worries away, his friendship is the melody that brings peace to my world
-
Quotes to drive,
Thoughts to thrive.
तू बहोत दौड़ लिया क़िस्मत के पीछे
थोड़ा रुक तो सही बंदिया
तेरी खुशियां बैठी हैं थकी हारी
अब ज़रा उनके साथ बैठ के तो देख-
ये इश्क़ बड़ा बेइख्तियार निकला ग़म के आगे
जो हाथ छुड़ा के भाग जाता हैं
हर गली नुक्कड़ में मुस्काने बांटने को
ग़म ने कब हमको अकेला छोड़ा हैं
रोज़ तो आ धमकता हैं साथ चाय पीने को-
ना ग़म खत्म हुए
ना इंतजार उस पाशे का,
के कोई तो रोक ले
या तो इस ग़म को,
या हमें इसमें सुलगने से-
कुछ साथ होते हैं, कुछ प्यारे होते हैं
पर आखिरी सच यही होता हैं
कौन हैं अपना?-
इश्क़ अधूरा रह जाए तो खुद पे नाज़ करना
क्यूंकि मुक्कमल इश्क़ से रोशन जिंदगी होती हैं
पर अधूरे इश्क़ पे दुनिया भर के शायराने बुने जाते हैं-
"I love you," he whispered under the starry night.
"I love you too," she replied, gasping slightly under his heavy breath.
But a sudden chill shot through his heart, freezing the blood in his veins, as a single, icy word, misting around her lips in the thin, flaking snow of that chill night, followed: "But..."-
Questioning the unquestionable demands a heart of courage, unafraid to shatter amidst the noise of crowd
-
The physics is clear: Navratri is directly proportional to the excited state
-