Deepa Sharma  
254 Followers · 14 Following

Joined 9 May 2020


Joined 9 May 2020
17 AUG AT 18:43

जो कल्पनाएं कभी अपनी थी,
जिन्हें मिलकर साथ निबाहना था,
वो भी अधूरी रह गयी||

-


17 AUG AT 18:26

तुम संग जो प्रीत है मेरी,
सदा बनाए रखना साँवरे|||

-


17 AUG AT 18:12

जो कभी ना उतरा...
मेरे साँवरे||

-


17 AUG AT 18:07

चलो मर जाते है,
इसी शक्लो-सीरत
के साथ कुछ नया
देखने..
इस जहां में
फिर से आते है...
#Deep❤🌼
#Deepa🌻

-


17 AUG AT 18:00

God Holds
The Pen❤️🖊️
For Us Now ... ❤️💍

-


17 AUG AT 17:49

एक तू ही तो है,
जो सब जानता है..
एक तू ही तो है,
जिससे मिलन की आस है||

-


14 JUN AT 8:46

तो लगता है कि सारी क़ायनात की खुशियाँ मुझे मिल गई...
#ForThatLostLove

-


6 APR AT 1:07

इज़्ज़त के लिए दूसरे का घर छोड़ा,
जो घर कभी अपना था..शायद अब उसकी बारी है...

-


6 APR AT 0:47

कभी-कभी रोने के लिए
आँसू भी..कम पड़ते हैं,
और ईक कतरा भी बह जाना गुनाह हो जाता है.....

-


6 APR AT 0:31

तो तब भी थे हमारे दरम्यान जब हम साथ थे...

-


Fetching Deepa Sharma Quotes