अडिग अमर हैं अपार।
स्थिर हैं साकार हैं,
कितने ऊँचे डाल है।
बढ़ता रहे आत्मविश्वास मेरा,
जैसे बढ़ते ये पहाड़ हैं।-
दिखावे की मुस्कान 😊
कुछ कमी सी है ।
ये बन गयी मेरी पहचान ❤
बस आ... read more
मैं सवाँर जाऊँगी।
दूर हो जाऊँगी अपने अतीत से,
उम्मीद की नयी सुबह जगाउँगी।
तु मेरा फैसला कर
मैं बदल जाऊँगी।
बह जाऊँगी झीलों सी,
अब ना मैं ठहरना चाहूँगी।
हार ना मानू कभी,
बस इतना हौसला खुद में भर लाऊँगी।
तु मेरा फैसला कर
मैं सवाँर जाऊँगी।
-
धैय् रख हारना नहीं,
मैं हूँ संग तेरे तु डरना नहीं।
हिम्मत रख ये वक़्त भी गुज़र जायेगा,
माना मुश्किलें है बहुत पर खुदा तेरा भी है
तुझे कब तक सताएगा।
रख भरोसा आखिरी सांस तक तुझे लड़ना होगा,
गिर के उठ खड़ा हो तुझे हर हाल में संभलना होगा,
हर हाल में संभलना होगा।।-
कुछ लोग आपके साथ तब नहीं होते ,
जब आपको उनकी जरूरत होती है।
वो आपके साथ तब होते हैं ,
जब उनको आपकी जरूरत होती है।।-
कीचड़ आया मुझपर ना किसी ने सवाल करा।
जब कीचड़ पड़ा उनपर बड़ा खूबसूरत बवाल करा।।-
लोगों को अंदाजा भी नहीं होता
उनकी वजह से कोई कितना टूट जाता है।
रूठ जाता है खुदसे इतना
उनके अपनों से उसका हाथ छूट जाता है।
-
तेरे संग बीते हर लम्हें पे हमको नाज़ है,
तेरे संग जो ना बीते उसपे ऐतराज है।
इस कदर हम दोनों का मिलना एक राज था..,🤦♀️😝😝-
आसमाँ की प्यासी ,जैसे जमीं है ,
वैसे ही अक्सर मुझे खलती तेरी कमी है।
हँस तो हम यूँ भी लेते है ,
पर आँखों में कुछ रुक सी गयी नमी है ।।
-