❣️"हनुमान जन्मोत्सव"❣️
मकसद देते हैं जब प्रभु श्री राम जी
रास्ते स्वयं बना देते हैं प्रभु श्री हनुमान जी
हौसले जिंदा कर देते हैं प्रभु श्री राम जी
ऊंचे पर्वत भी चढ़ा देते हैं प्रभु श्री हनुमान जी
राह नई दिखाते हैं जब प्रभु श्री राम जी
किस्मत चमका देते हैं प्रभु श्री हनुमान जी !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल🌹🙏-
(मैं और मेरी साधारण सी प्यारी हिंदी
दोनो है हम साथ साथ😃😚💕✍️)
... read more
❣️"जिंदगी"❣️
कुछ समय के लिए
मुस्कुराती हुई जिंदगी
बसंत में खिलते
फूल पत्तों सी हो जाती है
और तभी....
कुछ समय के लिए
उदास हुई जिंदगी
पतझड़ में फूल पत्तों सी
बिखर-बिखर जाती है !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹
-
❣️"एक रंग खो गया मेरा"❣️
एक रंग खो गया मेरा
तो फिर क्या हुआ
ये दुनिया बहुत रंगीन है
और हसीन भी है
यहां निराश होकर
कुछ भी नहीं हासिल होता
पग पग देखो जरा
खुशियों के अनेकों रंग
बिखरे पड़े हैं !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹
-
❣️"प्रेम की आशंका"❣️
प्रेम की आशंका में
डूबे हुए इंसान को
अंबर के तारों पर
विश्वास अटूट होता है
तभी अनगिनत तारों में
कई तारे हमेशा
हर रोज टूटते रहते हैं !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹
-
❣️"पायल"❣️
तुम्हारी दी हुई जो यह पायल है
मेरे जीवन की
सबसे अनमोल प्रेम भेंट है
इसकी चमक अब भी वैसी ही है
जैसी तुम लेकर आए थे
देखना जब तुम लौट के आओगे न
मेरे पैरों में लिपटी
इन पायलों की खनक सुन कर
खुशी से झूम जाओगे
और तब प्रेम से मेरे पैरों की
इन पायलों पर
तुम्हारे हाथों का स्पर्श होते ही
इन पायलों की छवि
इस जीवन भर के लिए बन जाएगी !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹
-
एक छोटा बच्चा था। उसके पिता थे, पर उसकी माता का स्वर्गवास हो गया था। वो बच्चा हमेशा अपने पिता से सब बच्चों की मां देख कर पूछता था, कि मेरी मां कहां गई है। तब उसके पिता अपने बच्चे से कहते थे, तुम्हारी मां आसमान में भगवान के पास चले गई और वह तुम्हें वहीं से देखती भी है, सुनती भी है।
तब से वो बच्चा आकाश की ओर अपनी मां से हर बात करने लगा जब भी उसे कोई तकलीफ होती वह हमेशा रोते हुए कहता क्यों मां तुम मुझे छोड़ कर चले गई और बाहर ही रोते हुए सो जाता उसके पिता उसे उठा कर पलंग पर अच्छे से सुला देते थे।
एक दिन जब वो बाहर आकाश की ओर देख कर बहुत रो रहा था। तो कहीं से आकाश से एक लाल रंग की पतंग उड़ती हुई आई वो सीधा उस बच्चे के हाथ में आई। वो दौड़ते हुए अपने पिता के पास ले गया पिताजी इसमें कुछ लिखा है उसके पिता ने वह शब्द पढ़ा उसमें लिखा था। दुनिया का सबसे सुंदर शब्द "मां" वो बहुत खुश हुआ उसे लगा कि शायद यह मेरी मां ने ही पतंग भेजी हो।
उस बच्चे ने उस पतंग को हमेशा के लिए अपने पास रख लिया उस दिन के बाद वो कभी रोया नहीं उसके पिता ने उस पतंग को फ्रेम करवा के उस बच्चे को दे दिया जिसे उस बच्चे ने जीवन भर मां के आशीर्वाद के रूप में हमेशा अपने पास रख लिया।
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹
-
❣️"गले लगकर"❣️
किसी अपने के गले लगकर
बड़ा ही सुख मिलता है
मानों बड़ी से बड़ी
सारी चिंताएं खत्म हो जाती है !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹
-
❣️"कुछ बात"❣️
उसने मुझसे कही थी
कुछ बात
जो मैंने अपने मन में
रख ली
बेचैनी मुझसे ज्यादा
उसको हुई
क्यों कि वो बात कहीं
फैली नहीं !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹
-
❣️"खंजर"❣️
खंजर नहीं था
उसके हाथों में
फिर भी उसने
घायल किया
शब्दों के बाण से !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹-
❣️"नंदिनी"❣️
ईश्वर ने हृदय की कोमलता सिर्फ
नंदिनी में समाई
तभी तो नंदिनी अपनों की वेदना
आसानी से समझ पाई !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊❣️-