deep veer   (Saurabh Kishore)
10 Followers · 2 Following

Joined 22 March 2020


Joined 22 March 2020
22 OCT 2021 AT 18:01

 थाम लो हाथ उसका जो आपसे प्यार करे
उससे पहले की आपके होंठो पर काश रह जाये।

-


27 JUL 2021 AT 20:56

कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,
कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे,
अपने हाथ की लकीरो को मत देखो,
इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे !!

-


20 JUL 2021 AT 20:10

जिंदगी का सबसे कठिन काम है ।
इंसान को पहचानना ।।

-


8 JUL 2021 AT 20:54


अगर किसी परिस्थिति के लिए
आपके पास सही शब्द नहीं है
तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये,
शब्द उलझा सकते है
पर मुस्कराहट हमेशा काम कर जाती है!

-


4 JUL 2021 AT 19:22


परिवर्तन कभी पीड़ादायक
नहीं होता केवल
परिवर्तन का विरोध
पीड़ादायक होता है !

-


3 JUL 2021 AT 18:57

मुस्कुराना मेरे दुखों पर
छोड़ दे ऐ ज़माने,
मैं बुजदिल नहीं हूँ जो तूफानों
से डर जाऊं,
मौत लिखी है किस्मत में
तो लड़कर मरूंगा,
इतना कायर नहीं कि
बातों से ही मर जाऊं।

-


9 MAY 2021 AT 22:27

अपने हर लफ्ज़ में कहर रखते हैं हम,
रहें खामोश फिर भी असर रखते हैं हम ।।

-


10 NOV 2020 AT 23:02

सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर

-


10 NOV 2020 AT 22:59

हम कई रिशतों को टूटने से बचा सकते हैं
केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके,
कि सामने वाला गलत नहीं है,
सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है.

-


20 OCT 2020 AT 12:09

*बिखरा हुआ समाज*
*और*
*बिखरा हुआ परिवार कभी*
*भी बादशाह नहीं बन सकता,*
*लेकिन आपस में लड़कर वह*
*दुसरों को बादशाह जरूर*
*बना देता है....*
*।। कड़वा है पर सत्य है।।*

-


Fetching deep veer Quotes