Deep Tripathi   (दीप त्रिपाठी)
84 Followers 0 Following

read more
Joined 11 October 2018


read more
Joined 11 October 2018
5 AUG 2021 AT 15:12

वक़्त आ गया है बदलने का
अब बदल कर ही आऊंगा

चला हूँ आत्म-बोध की राह में
अब निखर कर ही आऊंगा

-


25 JUL 2021 AT 0:20

मसला एक ख्याल भर का तो था
बाकी सब कुछ तो ठीक था..!!

-


21 JUL 2021 AT 21:28

ये वक़्त भी बदलेगा, कभी तो छटेंगे तन्हाई के बादल
तुम्हे भी याद आएंगे हम, तुम भी हो जाओगे पागल

-


2 JUL 2021 AT 21:13

जैसी गुज़री है अबतक गुज़ार लेंगे आगे भी हम तो
तुम संभाल लेना खुदको, तुम्हे टूटने की आदत नहीं

-


18 JUN 2021 AT 20:59

कोई तो राज़ है जो छुपा है ज़ेहन में,
कुछ तो है जो अंदर से खाये जा रहा है ।

कोई तो बात है जो लगी है दिल को,
कुछ तो टूटा है जो सताए जा रहा है ।

-


14 JUN 2021 AT 20:57

हमसे अलहदा होकर बेखौफ़ ख़ुशी मनाइये
मगर गुरूरी नज़र न कीजिये, हमें ग़म मनाने दें

-


11 JUN 2021 AT 19:27

सोचता हूँ वीराने में निकल जाऊँ,
भीड़ में अब कोई अच्छा नहीं लगता..!!

-


11 JUN 2021 AT 0:01

कहाँ छुपे हो, ज़रा बाहर आओ
अब तो दिल लौटा दो ना..!!

ऐसे भी क्यूँ रूठे हो तुम भी
सपनो में वापस आ जाओ ना..!!

तुम चले गए और समाँ ठहर गया
मुझे इस वीराने से बचा लो ना..!!

याद बहोत आते हो अब तुम
बांहों में मुझे समा लो ना..!!

रोज़ रोज़ की यही कहानी
सपने से मुझे जगा दो ना..!!

-


9 JUN 2021 AT 21:12

कालिख सी रात खोया सा मैं,
तरन्नुम सी आँखें सोया सा मैं

समंदर सी लहरें तूफानों सा मैं,
बंजर सी धरती बोया सा मैं..!!

-


18 MAY 2021 AT 20:26

दिन को चैन नहीं रहता, रातें तबाह कर गयी
ये कैसी याद है तेरी, साँसों से गिला कर गयी

कहता है ज़माना अभी और बर्बाद होना बाकी है
जीने की ख्वाहिश मे मौत की तमन्ना बाकी है

इजाज़त हो अगर तुम्हरी तो, अब विदा मांगनी है
ज़िल्लत भरी चाहत से, धड़कन रिहा मांगनी है

-


Fetching Deep Tripathi Quotes