Enjoy and happy with someone
Who knows your importance-
ना हो प्यार भरी बातें
ना ही कोई यूँ वजह हो
तुम हो मेरी बाँहों में पास
बस यही तो मेरी सजा हो-
पहली मुलाकात थी
सारी बातें हमको याद थी
कहने को बैठे थे तुमसे हम
लबों से लबों की क्या बात थी-
प्यार की बात हो
जिस्म की प्यास हो
मिले वही तुम्हें जब भी
जिसकी दिल में आस हो-
होंठ से होंठ मिले
मिले जिस्म से जिस्म
थोड़ा बहुत नहीं दिखता
जब हो पूरी रात हम संग-
आहों से तेरी मैं चाहत भांप लूँगा
नहीं भी कहेगी तू तो बाहों में लूँगा
कहे बिन तेरे मैं तेरी बाते जान लूँगा
दुखों में भी तुमको मैं खुशी बांट दूँगा-
चाहत है ऐसी नहीं रोक देना तुम
करता हूँ मैं प्यार जैसे करने देना तुम
अभी तो शुरूआत है होठों से मुर्शिद
बढ़ते हुए नीचे मुझे तब बढ़ने देना तुम-
रात है तन्हा साथी है अकेला
लबों पर रखा है लब ये जो मेरा
नहीं रोकना तुम ये बाहों का घेरा
चलने देना रात भर प्यार का ये खेला-
दो बदन..बिस्तर हो एक
बढ़ जाती है एक प्यास सी
टकराते हैं जब दो अंगारे
भड़क उठती है एक आग सी
लबों से लब मिल जाते हैं जब
घुल जाती है सांसों में सांस
छलक उठता है जिस्मों का पानी
बुझ जाती है तन की ये प्यास-
बिस्तर हो एक बदन हो दो
आग लग जाती है तन में यूँ
रह नहीं पाते जब होते हैं संग
तुम कहो हां लिपट जाएँ हम-