Deep Thakur   (❤Deep❤)
36 Followers · 1 Following

Joined 14 May 2020


Joined 14 May 2020
26 JUN 2023 AT 0:55

Enjoy and happy with someone
Who knows your importance

-


9 DEC 2022 AT 23:45

ना हो प्यार भरी बातें
ना ही कोई यूँ वजह हो

तुम हो मेरी बाँहों में पास
बस यही तो मेरी सजा हो

-


16 NOV 2022 AT 13:50

पहली मुलाकात थी
सारी बातें हमको याद थी
कहने को बैठे थे तुमसे हम
लबों से लबों की क्या बात थी

-


16 NOV 2022 AT 13:46

प्यार की बात हो
जिस्म की प्यास हो
मिले वही तुम्हें जब भी
जिसकी दिल में आस हो

-


9 OCT 2022 AT 21:40

होंठ से होंठ मिले
मिले जिस्म से जिस्म
थोड़ा बहुत नहीं दिखता
जब हो पूरी रात हम संग

-


15 AUG 2022 AT 14:15

आहों से तेरी मैं चाहत भांप लूँगा
नहीं भी कहेगी तू तो बाहों में लूँगा

कहे बिन तेरे मैं तेरी बाते जान लूँगा
दुखों में भी तुमको मैं खुशी बांट दूँगा

-


15 AUG 2022 AT 14:09

चाहत है ऐसी नहीं रोक देना तुम
करता हूँ मैं प्यार जैसे करने देना तुम

अभी तो शुरूआत है होठों से मुर्शिद
बढ़ते हुए नीचे मुझे तब बढ़ने देना तुम

-


15 AUG 2022 AT 14:01

रात है तन्हा साथी है अकेला
लबों पर रखा है लब ये जो मेरा

नहीं रोकना तुम ये बाहों का घेरा
चलने देना रात भर प्यार का ये खेला

-


6 AUG 2022 AT 0:11

दो बदन..बिस्तर हो एक
बढ़ जाती है एक प्यास सी
टकराते हैं जब दो अंगारे
भड़क उठती है एक आग सी
लबों से लब मिल जाते हैं जब
घुल जाती है सांसों में सांस
छलक उठता है जिस्मों का पानी
बुझ जाती है तन की ये प्यास

-


5 AUG 2022 AT 23:47

बिस्तर हो एक बदन हो दो
आग लग जाती है तन में यूँ

रह नहीं पाते जब होते हैं संग
तुम कहो हां लिपट जाएँ हम

-


Fetching Deep Thakur Quotes