Everything will be fine..
sab kuch theek ho jayega...
ye kehne vale vo log h jo maje se apne gaddedar sofo pe Ac ke andar bethe h aur Netflix dekhte dekhte trah trah ke pakwan bnake kha rahe h..
kash vo majdoor bhi ye hi keh pate jo bhooke pyase marte girte paidal hi apne ghar ki aur badhe jaa rahe h...-
Electrical engineer..Iiscian..
sensitive... read more
कर तो दी एक और राहत पैकेज की घोषणा..
पर कोई बताएगा कैसे है इसे गरीबों तक पहुँचना।।
उन तक जाते तो जाते सब बँट जायेगा..
उनको तो आटे की भूसी जितना भी नसीब नहीं हो पाएगा।।
-
Itna to koi mujhe filmo se pyar nhi..
main to tumhara sabse bada fan bhi nhi ...
Par sach h last film tumhari hi dekhi thi..
hasaya rulaya usne bhi boht aapki baki filmo ki tarah ..
Pta nhi kyu subah se aankhain nam h..
Dhuk ne kyu gher rakha h dil ko itna ..
-
जब आपकी आँखों में छुपा हुआ आँसू..
उसकी आँखों में झलक जाए..
तो समझ लेना प्यार बेशुमार है।।-
जिस बात का डर था वो ही हो गया ना
चार लोग फिर से चार लाखों पे भारी पड़ गए ना ।
हो गए ना वो कामयाब कोरोना को भी धर्म में बांटने में
और कर लिया फिर से कुछ लोगो को अपनी क्रूरता का शिकार।।-
कुछ बोलते हैं ये तो हँसी के आँसू हैं...
कुछ बोलते हैं ये दुःख के आँसू हैं..
पर मैं तो अब बस बोलता हूँ
ये प्याज़ काटने के आँसू हैं..
-
आज हर एक छोटू...
जो होटल में तुम्हें खाना परोसता था..
जो चाय की टपरी पे चाय बेचता था..
जो कूड़ा बीनता था..
जो अपने वजन से ज्यादा वजन उठाने का काम करता था..
सब लोगों की गालियां सुनता था...
पर फिर भी वो कभी रोता नहीं था...
वो भी फूट फूट कर रोने पे मजबूर हो गया हैं।।
-
मैंने और उसने एकदम विपरीत रास्ते चुनें।
पर फिर भी दोनों कह रहे जो होता हैं अच्छे के लिए होता है।।-
तुम तो बोले थे..
तुम्हें अब अकेले रहना ही पसन्द हैं
तुम्हें तो प्राइवेसी चाहिये थी
तुम तो अब सब काम अकेले कर सकते थे
तुम तो घर पे कुछ खास लोगों से बात नही कर पाते थे
तो..
फिर ...
अब क्यों चुल मच रही इतनी तुम्हें
घर जाने की।।
-