Dear students..
Congrats🎉💐 जिन्होनें,
अच्छे marks gain किये,
And best wishes for your future.
जिनके marks कम आए है, उनके लिये, कि .....
परीक्षा का परिणाम चाहे जो हो,
निराश मत होना....
' घर की शान ' बनने से दूर रह गये शायद, मगर......
' घर की रौनक ' तुम ही हो🙂 माँ❣ से पूछ लेना..!!!-
( अग्नि-परीक्षा )
जग की सब पहेलियों का,
देके कैसा हल गये🙁
लोग के जो प्रश्न थे वो,
शोक में बदल गये😞
सिद्ध कुछ हुए ना दोष,
दोष सारे टल गये
सीता आग में ना जली,
राम जल में जल गये ।।
💔😓
( Final..... -- अमन अक्षर✍ )-
(श्री रामजी वनगमन से पूर्व
वापस आने को कह गये थे.....)
सब के अपने दुःख थे,
सबके सारे दुःख छले गये ।
वो जो आस दे गये थे,
वही सांस ले गये 💔😔
कि रामराज की ही आस में दिए जले गये
रामराज आ गया तो राम ही चले गये(जल-समाधि)।।
😓😓
( Part-3..... - अमन अक्षर✍ )-
(राम जी वन क्यों गये.......)
कामनाएं त्याग पुण्य,
काम की तलाश में,
राजपाठ त्याग पुण्य,
काम की तलाश में ,
तीर्थ खुद भटक रहे थे,
धाम की तलाश में,😔
कि ना तो दाम ना किसी ही नाम की तलाश में
राम वन गये थे अपने राम(सिया) की तलाश में 😔
(Part-2..... - अमन अक्षर✍)-
सारा जग है प्रेरणा प्रभाव सिर्फ राम है
भाव सूचियाँ बहुत हैं भाव सिर्फ राम हैं.
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
(मानव रूप में जन्म लेकर रामजी ने जीवन भर क्या किया.....)
ढाल में ढले समय की, शस्त्र में ढले सदा
सूर्य थे मगर वो, सरल दीप से जले सदा
ताप में तपे स्वयं ही, स्वर्ण से गले सदा
राम ऐसा पथ है जिसपे, राम ही चले सदा
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
ऋण थे जो मनुष्यता के वो उतारते रहे
जन को तारते रहे तो मन को मारते रहे
इक भरी सदी का दोष खुद पर धारते रहे
जानकी तो जीत गई राम तो हारते रहे
दुःख में भी अभाव का, अभाव सिर्फ राम हैं
भाव सूचिया बहुत है, भाव सिर्फ राम हैं ।।
(Part-1)..... - अमन अक्षर ✍-
" मकर-संक्रांति( उत्तरायण पर्व ) "
नया सवेरा अपने लेकर आई, दखो मकर-संक्रांती।
समेटकर खुद मे जीवन-धन की निर्मल शांति।।
किसान खिल उठे जीवन महका, तिल व गुड़ की खुशबू से।
हुआ संचरित नया उत्साह, नये सूर्य के जादू से।।
चले डोर से आकाश भेदने और सजाने जैसे विहंग।
बच्चे दौड़े संग लेकर हाथों में अपने सुन्दर पतंग।।
उगेगे नये कृषक-बीज, लाएंगे जीवन में नयी क्रांति।
नया सवेरा अपने लेकर आई, दखो मकर-संक्रांती।।
🪁🌹🪁🎈🪁🌹🪁🎈🪁🌹🪁🎈🪁-
नया साल आया है संग नई उमंगे लाया है,
कुछ resolutions लेने, कुछ targets जो पूरे न हुये इस बार करके दिखाना है।
इस साल खुद को बेहतर करने का जज्बा जगाना है।
नई ऊंचाइयों को छूने के लिये खुद को तैयार करना है।
खास लोगों को खोना नहीं है,
जो गए उनके लिए रोना नहीं है।
जो बुरा हुआ है पिछली बार,
उसे भूल कर नए साल का जश्न मनाना है।
New year पर ढेर सारी खुशियां आएंगी,
साथ अपने कुछ चुनौतियां भी लाएंगी ।
गिर कर भी खुद को संभालेंगे,
नए साल में खुद को और काबिल बनाएंगे ।
Wishing you all a happy new year🎉🤗-
कुछ दिन से घर का एक गमला खाली-सा था,
देखकर दशा उसकी ये मन भी निराशा-सा था।😒
उसमें पुष्प लगाऊँ या पौधा मनी प्लांट का,🙄
कई दिनों से मन मेरा बस इसी सोच में था।🤔
फिर घर के आँगन में,
खुशियों की बारिश आई।🙂
गमले की सूखी मिटटी भी ,
अब जी भर के मुस्कुराई।😊😊
आज गमले मे एक पावन पौधा लग गया,
और इस तरह माँ तुलसी का गृह में आगमन हो गया।😍
अंतर्मन में सुखद अनुभूति का, अविरल प्रवाह हो गया।
इस तरह गमले का और घर का जीवन सार्थक हो गया।🥰-
कड़ी धूप हो या हो शीतकाल,
हल चलाकर न होता बेहाल।
रिमझिम करता होगा सवेरा,
इसी आस में न रोकता चाल।
छोटे-छोटे से बीज बोता,
वही एक बड़ा खेत होता।
जिसकी दरकार होती उसे,
बोकर उसे वह तभी सोता।
खेतो का कण-कण हैं जिसकी जान,
महान पुरूष है, है वो किसान।
हो विष्णु तुम धरा के,
हल सुदर्शन तुम्हारा ।
बिना शेष-शैया के ही,
होता है दर्शन तुम्हारा ।
ये महलों में रहने वाले,
क्या समझेंगे मोल तुम्हारा।
माँ भारती के ज्येष्ठ पुत्र,
तुमको है नमन हमारा..!!🙏🙏
( thnx to you nitin ❣)-
"Memories"
ये सब best memories केवल college life में ही तो बनती है। कुछ तो अलग होता है इसमें की याद करते हैं चेहरे पर smile सी आ जाती है।
यह टाइम ना इतनी अच्छी यादें बना कर देता है कि याद करो तो सारे गुजरे पल आंखों के सामने आ जाते।
ये सारी यादें ही तो है जो चेहरे पर हंसी लाती है,
वरना marksheet तो बस date of birth देखने के काम आती है।
(P-2)-