There is small difference between spelling of ACCEPT & EXPECT but both have different effect on life.
"Accept" makes your life easy, while
"Expect" makes your life complicated.
So choose your word wisely.-
@growing_writer_
इश्क़ अक्सर चांद और चकोर के जैसा होता है,
चकोर चांद को चाह तो सकता है;
मगर पा नही सकता ।-
Universe is the greatest GIVER,
Just make yourself good RECEIVER.-
लोग अक्सर कहते है की उन चीजों से दूर रहो जो तुमको तकलीफ देती है;
मगर मेरा ये मानना है की उन चीजों से संभलना चाहिए जो तुमको खुशी दे रही है, क्योंकि जब वो चीज छुटती है ना सबसे ज्यादा तकलीफ़ तभी होती है।-
जिसे जरूरत नहीं थी वहां हुई तेज बारिश;
और यहां प्यासे को नसीब भी न हुआ एक कुआं।
साथ थे जो कोई , सब बढ़ गए आगे धीरे धीरे से;
और यहां पर चारो और सिर्फ घना धुआं धुआं।-
जब खोने को कुछ न हो ना;
कुछ पाने की शुरुआत तभी होती है।
वैसे ही जब हारने को कुछ न बचे ना;
जितना भी तब ही शुरू होता है दोस्त।-
लगाई थी उम्मीद जिस भी चीज की, वो सब खो गई।
चाहा था साथ जिसका भी, वो सब छुट गया।
देखे थे सपने जितने भी , धीरे धीरे वो हर एक टूट गया।
अब क्या जवाब दूं जब लोग पूछे की तुम ऐसे कैसे हो गए....।
-