Deena Nath   (Deena Nath)
22 Followers · 5 Following

Joined 3 March 2019


Joined 3 March 2019
5 JAN AT 8:52

बुरा वक्त भी कमाल होता है,
राय लेने वाले, ज्ञान देने लगते हैं।
सलाह मांगने वाले, नसीहत देने लगते हैं।
रास्ता पूछने वाले, रास्ता दिखाने लगते हैं।
उंगली पकड़ने वाले, गला पकड़ने लगते हैं।
और जी जी करने वाले, तू तू करने लगते हैं।।

-


11 DEC 2023 AT 1:09

घाव गहरा था पर दिखता न था।
दुःख से भरा हृदय दुखता न था।
गर्दिश में था पर झुकता न था।
दीन था बड़ा फिर भी बिकता न था।
सच्चाई छुपाई गई, अफवाह उड़ाई गई।
बात कुछ और थी, बातें बनाई गई।
बिना किसी बात के, बातें सुनाई गई।
कहना चाहा पर कोई सुनता न था।
मौन हो गया फिर, कुछ कहता न था।
चुपचाप अंधेरे में खो गया कहीं,
फिर कभी ना वापस आने को।
जाने वाला चला गया, अब कुछ न हो सकता था।
चले जाने के बाद अकसर कहते हैं लोग-
"मुझसे तो कह सकता था"।।

-


22 SEP 2023 AT 6:46

तब तक ही दिये को हवाओं से बचाते हैं लोग।
जब तक न आए बिजली, सिरजाते हैं लोग।
बिजली आते ही, फूंक मारकर बुझाते हैं लोग।
रिश्तों को भी कुछ यूं ही निभाते हैं लोग।
अपना ही अतीत भूल जाते हैं लोग।
हालात बदलते ही, बदल जाते हैं लोग।।

-


20 AUG 2023 AT 22:24

खुद को जलाकर लोगों को रास्ता दिखाओ अगर।
फिर भी लोग कहेंगे रोशनी थोड़ी कम है मगर।।

-


31 JUL 2023 AT 1:41

न साथ चाहिए किसी का,
और न उम्मीद ही है किसी से।
न सफाई देनी है किसी को,
और न जवाब चाहिए किसी से।
किसी को कोई हिदायत भी नहीं है।
किसी से कोई शिकायत भी नहीं है।
अब किसी से कुछ कहना ही नहीं है।
पर चुपचाप सहना भी नहीं है।
मुझे अब यहां रहना ही नहीं है।
झूठ के पैर भी नहीं हैं,
और बोलने वाला कोई गैर भी नहीं है।
मेरा तो किसी से बैर भी नहीं है।
सबके बाद जब अपना भला चाहा,
सब एक सुर में बोले, " तुझसे बुरा कोई और नहीं है"।।

-


13 JAN 2023 AT 4:04

मेरे होने पर, मेरे होने का एहसास नहीं हो पाता है, की मैं क्या हूँ।
मेरे ना होने पर, मेरे ना होने का एहसास हो ही जाता है, की मैं क्या था।।
मैं हूँ तो एहसास नहीं है, एहसास होगा तो मैं नहीं रहूंगा।
मेरा होना ना होना निर्भर नहीं करता, एहसास के होने ना होने पर।
एहसास का होना ना होना निर्भर करता है, मेरे होने ना होने पर।।
जब खुश ना थे मेरे होने पर, तो गम ना करें मुझे खोने पर।
मैं रहूँ या ना रहूँ, मेरा एहसास रहेगा, हर ज़र्रे पर, हर कोने पर।।

-


7 JAN 2023 AT 3:12

लफ्ज़ कम पड़े, तो तुम अल्फाज़ बन जाना।
गर हाल पूछे मेरा कोई, तो मेरी शायरी सुनना।
गर पूछे कोई नाम मेरा, तो वो डायरी दिखाना।
कागज़ पर मेरे जज़्बात, हर्फ़-ब-हर्फ़ संजोते जाना।
मेरी कमीज़ पर लगी कलम हो तुम, ये सबको बताना।
दर्द देखना चाहते हो मेरा, तो मेरे सिरहाने को हाथ लगाना।

-


7 JAN 2023 AT 1:39

मुझे सीढ़ी बनाकर जब वो ऊपर जाने लगा।
यारी-दोस्ती का गाना गाने लगा।
जीने-मरने की कसमें खाने लगा।
दिल के कई राज़ बताने लगा।
मुझे बड़ा भाई बुलाने लगा।

जब नाम वो थोड़ा कमाने लगा।
आते-जाते वो नज़रे चुराने लगा।
धीरे-धीरे फिर मुझे भुलाने लगा।
अपने रुतबे की धौंस दिखाने लगा।
ऊपर जाकर वो मुझे चिढ़ाने लगा।
जो मुंह में आया बड़बड़ाने लगा।

एक दिन जब वो लड़खड़ाने लगा।
बचाओ-बचाओ कहकर गिड़गिड़ाने लगा।
गिरते-गिरते जब वो घबराने लगा।
फिर से मैं उसे याद आने लगा।
दोस्ती का वास्ता देकर मुझे मनाने लगा।
दो पल रोया और फिर सीढ़ी बनाने लगा।

-


1 JAN 2023 AT 2:53

कुछ लम्हों का ये खेल खेला जाएगा।
गिनती के इन लम्हों में साल बदल जाएगा।
छूट जायेंगे कुछ लम्हें पीछे।
और कुछ लम्हों को यादों में पिरो लिया जाएगा।
नए साल का नया लम्हा एक नई उम्मीद जगाएगा।
रेत पर लिखा था जो दर्द पिछले साल का,
लहरों सा नया साल, उसपर मरहम लगाएगा।
नया लेख लिखने को कोरे कागज़ सा हो जाएगा।
कसमें खाई जाएंगी, वादा किया जाएगा।
कुछ संकल्पों के साथ नववर्ष मनाया जाएगा।।
Happy New Year





-


29 DEC 2022 AT 3:53

तुझे कंधे पर घुमाएंगे, और पलकों पर बैठाएंगे।
तुझे सैर कराने के लिए, हम घोड़ा बन जायेंगे।
तेरी सारी शरारतें हम नाज़ो से उठाएंगे।
लोरी सुनाकर निंदिया रानी को बुलाएंगे।
तेरी भोली सी सूरत निहारते रह जायेंगे।
गर रूठ गई तू तो मिन्नते करके मनाएंगे।
पर ज्यादा शैतानी करी तो डांट भी लगाएंगे।
तेरे लिए तो हम रब से भी लड़ जायेंगे।।

-


Fetching Deena Nath Quotes