give up on you
I believe, there is always a hope even after a big breakdown.-
Happy teacher's day,
Teachers are like catalyst. They increase the rate of reaction of student's life without being involve in it.-
थक जाता हूँ जिंदगी से लड़ते-लड़ते
लेकिन हार मानता नहीं,
मात देतीं हैं मेरी चाहतें मुझें
लेकिन हिम्मत हारता नहीं,
आखों में रखें हे अश्रू मेरे
लेकिन रोता नहीं,
जकड़ा हुआ हूँ खवाईसों की बेडीयों में
लेकिन मैं उन्हें तोड़ता नहीं,
यों तो घायल हूँ मैं भी
लेकिन जीने की जुनूनियत खत्म होती नहीं,
खड़ा हूँ अकेले अपने रास्तों पर मैं
लेकिन तन्हाइयों को हावी होने देता नहीं,
जान कर भी अनजान बनता हूँ मैं कभी-कभी
लेकिन इंसानियत छोड़ता नहीं।
-
Nowadays, people are multifaced, looks like they are suffering from Multiple Personality Disorder.
-
ज़िंदगी के इस सफर मे तेरे साथ चलने वाले हजारों होंगे पर, जब तू परिस्तिथि से हार कर पीछे मुड़ कर देखेगा तब वहाँ खड़ा मैं मिलूँगा।
-
Sometimes it feels like you are on the end point of hell but don't want to leave because now, you start loving that hell.
-
आखों को बंद कर इश्वर को याद करें। अपने और पूरी धरतीवासीयों के लिए प्रार्थना करें। प्रभु से ये जंग लड़ने के लिये मानसिक एंव शारीरिक शक्ती मांगे। जो आत्माएं अपना शरीर छोड़ चली गयीं हैं उनकी सुख और समृध्दि की प्रार्थना करें। समस्त देशवासियों को ये बतायें की हम साथ हैं।
-
Some people are like upper Noble Gas Elements.
No matter how much reactive you are, they will never react with you.-