Dear Zindagi   (ꪜ𝓪𝓲𝓫...)
71 Followers · 24 Following

𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐓𝐢𝐩: 𝐒𝐭𝐨𝐩 𝐄𝐱𝐩𝐞𝐜𝐭𝐢𝐧𝐠.
Joined 26 December 2024


𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐓𝐢𝐩: 𝐒𝐭𝐨𝐩 𝐄𝐱𝐩𝐞𝐜𝐭𝐢𝐧𝐠.
Joined 26 December 2024
11 HOURS AGO

माँ...
(Read Caption)

-


9 MAY AT 21:50

बातें छुपाना तेरे लिए ज़रूरी है,
तो शक करना भी मेरी मज़बूरी है,
तू खुश रहे हमेशा ये तेरी ज़िन्दगी है,
मेरी कहानी तो अधूरी थी और अधूरी है...

-


9 MAY AT 21:43

भीख की तरह कई बार
मांगने पर भी जो न मिले,

उसे ही मोहब्बत कहते हैं...

-


8 MAY AT 17:46

जब वक़्त बदलता है...
(Read Caption)

-


8 MAY AT 8:14

ये चांदी है कोई सोना नहीं है,
मेरा दिल एक दिल है कोई खिलौना नहीं है,
मैं उस कातिल की बस्ती में क्यूं घर बनाऊं अपना,
मुझे इस डियर ज़िंदगी की कश्ती को डुबोना नहीं है...

-


7 MAY AT 15:06

तुमने तो जीना भी शुरू कर दिया गैरौं के संग,
मगर हम चैन से सो भी न पाए तुम्हारे बिन...

-


7 MAY AT 10:43

न्याय की मांग जब खून से होती है,
तब ऑपेरशन सिंदूर जैसे निर्णय इतिहास में लिखे जाते हैं...

-


6 MAY AT 23:20

ये डियर ज़िंदगी फरेबी नहीं,
बल्कि ख्वाहिशें ही धोखेबाज हैं...

-


6 MAY AT 2:00

कर दिया था दिल हमने तेरे हवाले,
छुपा कर के मेरी अमानत रखना...

बिछड़ कर भी न बिछड़ना कभी,
मेरे ख्वाबों में आने की आदत रखना...

न रखना गिला तुम हमसे जरा भी,
न दिल में शिकवे शिकायत रखना...

इतनी सी हम पर इनायत रखना,
ये किस्से और मेरी याद सलामत रखना...

-


5 MAY AT 11:01

बचपन का मेरा पसंदीदा खेल था छुपन छुपाई,
मुझे अच्छा लगता था छुप जाना,
पर मैं जितना भी छुप जाता,
जो ढूंढ रहा होता था,
वो मुझे ढूंढ ही लेता था...

वो खेल यूंही चलता रहा,
और मैं बड़ा हो गया...

फिर न जाने मैं कहां छुप गया,
कि मैं किसी को मिला ही नहीं,
.
.
ख़ुद को भी नहीं...

-


Fetching Dear Zindagi Quotes