Dead Heart   (Dead heart)
2.6k Followers · 2.8k Following

read more
Joined 14 December 2019


read more
Joined 14 December 2019
10 NOV 2024 AT 13:26

हमको गलत तौर निगाहों में रख लिया,
परखा नहीं हमें और बाहों में रख लिया।।

-


10 NOV 2024 AT 13:23

जितना सोचा सौरभ मैंने ,
उतना भी रुहानी नहीं है
तुम्हारा‌ इश्क बस तुम तलक‌ है ,
मेरी‌ इक भी ‌कहानी नही है

-


10 NOV 2024 AT 12:35

खत्म कर दी अपनी बात, बिना बात के ही ,
तुमने कुछ सोच कर यह काम भी किया होगा ।।

-


10 NOV 2024 AT 11:42

तुमको कितना बुरा लगा होगा ,
तुमको जब इश्क समझ में आया ।।

-


10 NOV 2024 AT 0:13

खुद में जब भी कभी उतरते हो
कौन सी बात में खो जाते हो
हमको उलझन में डालकर तुम भी
कितने आराम से सो जाते हो

-


10 NOV 2024 AT 0:00

तुम्हारे साथ लिखना था अपना नाम
लो‌ ये‌ भी भूल‌ गये !
सुनो तुमको हो याद तो बताओ
क्या है नाम मेरा ?

-


22 MAR 2024 AT 10:22

तुमसे राहें तुमसे मंजिल
तुमसे यह संसार लिखा था
जिसमें खबरें सिर्फ तुम्हारी
ऐसा ही अखबार लिखा था
कितना सहज लगा तुमको
जीवन का यह प्रणय खेल पर
खुद की हार लिखी थी पहले
फिर जाकर यह प्यार लिखा था

-


18 JAN 2024 AT 19:27

दुनिया में जब आप‌ ऐसी जगह फंस जाएं
जहां आप‌ को निकलने के लिए
कोई आशा कि किरण न‌ सूझ रही हो
तब अगर कोई‌ आपके साथ है
जिसको आप‌ नहीं जानते
तब आप उसमें अपनी एक उम्मीद देखते हैं
और‌ तब आप यह नहीं सोचते
वह सुंदर है या‌‌ कि नहीं

-


27 NOV 2023 AT 7:07

डूबने की भी जहां बात किनारो से कही जाती है
चांदनी रात की हर बात सितारों से कही जाती है
हर्फ ही हर्फ रहे बात मुकम्मल न हुई
प्यार की बात 'इशारों' से कही जाती है

-


6 OCT 2023 AT 20:18

तरन्नुम और का अब गा रहे हैं
अलग तकदीर लिखने जा रहें हैं
जो हमसे ना मिला मन भर उन्हें
वहीं कुछ खास पाने जा रहे हैं

-


Fetching Dead Heart Quotes