Paid Content
-
ज़िंदगी ने सिर्फ़ सिफ़त-ए-मुहब्बत के नजारे ही दिखाए,
वहम था कि चराग-ए-लौ-ए-मुहब्बत जलने पर ही शब-ए-सुखन देती है!!-
शिक्षा ने ऐसी बहुत बड़ी आबादी पैदा की है जो पढ़ तो सकती है, पर ये नहीं पहचान सकती कि क्या पढ़ने लायक है !!
-
कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है,
जिंदगी शायद उनकी होती है,
जो बहुत कुछ खोकर भी मुस्कुराना जानता है !!-
जीवन की सबसे मंहगी चीज है आपका वर्तमान, जो एक बार चला जाए तो फिर पूरी दुनिया की संपत्ति देकर भी हम उसे खरीद नहीं सकते !!
-
जिंदगी में समस्या देने वाले की हस्ती कितनी भी बड़ी क्यूँ न हो,
पर भगवान की कृपा दृष्टि से बड़ी कभी नहीं हो सकती !!-
जाने वाले जा रहे हैं साथ छोड़कर,
साथी तुम्हारे बिना तन्हा तो रहूँगा !!
इंसानियत "आधार है जीवन" का
'जीवन साथी' तुझे जाने न दूंगा !!-
“आने वाले कल पर संदेह कैसा,
क्योंकि उसके रचयिता तो हम स्वयं ही हैं” !!-
🌺 हर हर महादेव नमामि शिव शंभू 🌺
सावन में वो मन्दिर खोजो जहाँ बहुत कम लोग जाते हो वहाँ जाकर पूजा करो साफ सफाई करो, शिव का आशीर्वाद ज्यादा मिलेगा !!-
जमाने में तन्हाई का आलम तो देखिए,
हम खुद को ही तकते हैं ले ले के सेल्फियां !!-