मुहब्बत जरूरी है।
सोहबत जरूरी है।
अपनों के वास्ते,
इबादत जरूरी है।
खूबसूरत रिश्ते में,
अहमियत जरूरी है।
पानी हो मंजिलें,
शिद्दत जरूरी है।
जीतनी हो जंग,
हिम्मत जरूरी है।
अपनों के बीच,
शराफ़त जरूरी है।
सत्ता पाने में,
बहुमत जरूरी है।
रिश्ते-नातों में,
उल्फ़त जरूरी है।
बनना हो 'सागर',
मेहनत जरूरी है।-
भीतरी काया त्याग कर
ऊपरी काया को
तुम रहे हो सँवार
पर जो जरूरी है तुम्हारे
लिये इस जीवन के
अनन्त काल तक
उस काया के अंदर
भर लिये न जाने कितने
अनगिनत विकार
छोड़ दे सब प्रलोभन
समझ जीवन का
तू सही से सार।-
पाप-पुण्य सब इस धरा पर ही कर पाओगे।
जो किया इस धरा पर, वो ही लेकर जाओगे।
कंचन-सी काया, राख बन जायेगी एक दिन,
रक्तदान करो, किसी का जीवन तो बचाओगे।-
मात्राओं की गणना कैसे करें
आओ जाने
(विस्तृत जानकारी कैप्शन में पढ़े)-
कैसे लिखी जाती है ग़ज़ल
आओ जाने
(विस्तृत जानकारी कैप्शन में पढ़े)-
कैसे लिखी जाती हैं कविताएँ
आओ जाने
(पूरी जानकारी कैप्शन में पढ़े)-
उत्तरप्रदेश की शान है योगी।
हम सबका सम्मान है योगी।
सन्यासी जीवन को अपनाया,
सनातन धर्म की जान है योगी।
जितने दिखते शांत वो सबको,
गुंडों के लिये, तूफान है योगी।
बदल रहा अब प्रदेश जहाँ पर,
उस प्रदेश का उत्थान है योगी।
'सागर' जैसा स्वरूप है उनका,
हम सबका अभिमान है योगी।-
सब मिलकर पेड़ लगायें हम।
धरा को खूबसूरत बनायें हम।
प्रदूषण रहित हो प्रकृति सारी,
जन-जन में चेतना जगायें हम।
सनातन संस्कृति की शान है ये,
कटने-जलने से इसे बचायें हम।
पेड़ों से ही तो है जीवन हमारा,
फिर क्यों न कदम बढ़ायें हम।
'सागर' भी है प्रकृति का हिस्सा,
जनमानस को सत्य दिखायें हम।-
तेरे प्रेम के सागर में
मैं डूबना और खोना
चाहता हूँ अपना सर्वस्व
बस तुम मुझे अधिकार दो
अपने करीब आने का
अपने होने का
मैं तुझे कभी भी निराश
नहीं करूँगा अपने
प्रेम की किलकारियों से।
तुझे उतना प्रेम दूँगा
जितना प्रेम तुमने
शायद ही कहीं
पढ़ा होगा या
फिर सुना होगा।-