Dazler Jaggi   (संदीप जग्गी)
26 Followers · 13 Following

Hakoona MaTaaTaa
Joined 18 November 2017


Hakoona MaTaaTaa
Joined 18 November 2017
3 MAY 2022 AT 20:39

ईद में तुम रख लो ,
करवाचौथ पे हमारा हो गया।
चांद को खबर तक नहीं
जमीं पे बटवारा हो गया।।

-


22 JUL 2021 AT 13:58

ज़हर का स्वाद पूछना है
तो शिव से पूछो...
मीरा से पूछोगे
तो अमृत ही बताएगी।

-


19 JUN 2021 AT 21:20

किसे इल्म है,
की उमर इसपे गौर करने में कट रही है..
..की ये उदासी हमारे जिस्मों से किस खुशी में लिपट रही है,
मै उसको हर रोज बस एक यही झूठ सुनने को फोन करता हूं....
...की सुनो यहां कुछ मसला है तुम्हारी आवाज़ कट रही है।।

-


14 APR 2021 AT 17:35

मोहब्बत हमारी यूं मात खा गई
दोनो राज़ी हुए तो जात खा गई ।

-


6 MAY 2019 AT 0:33

नफ़रत हो जाएगी तुझे
अपने ही किरदार से...

अगर मै तुझसे
तेरे ही अंदाज़ में बात करूं..।

-


20 APR 2019 AT 9:12

मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे बहाने से हैं..

आधी तुझे सताने से हैं..
आधी तुझे मनाने से हैं.❤

-


10 MAR 2019 AT 11:42

वो कर न सके मोहब्बत में वफ़ा और कायर हो गए

हमे तो देखिए ज़नाब उनकी महोब्बत में शायर हो गए !

-


15 FEB 2019 AT 11:49

छू.. के गुज़रा था जो तेरी ज़ुल्फ़ें..!
अब वो झोंका हवा का पागल
है..!!

-


4 JAN 2019 AT 15:00

किसी ने कहा.. "लिखते जा रहे हो साहब...."
.....महोब्बत हो गई है.....
.....या...
खो गई है....।

-


3 DEC 2018 AT 0:16

फिर आज
वही रोज़ की तरह
आंखों के सामने तसवीर तुम्हारी है...
अब बस कोई नींद से जा कर कह दो ये रात सिर्फ तुम्हारी है।।

-


Fetching Dazler Jaggi Quotes