ईद में तुम रख लो ,
करवाचौथ पे हमारा हो गया।
चांद को खबर तक नहीं
जमीं पे बटवारा हो गया।।-
ज़हर का स्वाद पूछना है
तो शिव से पूछो...
मीरा से पूछोगे
तो अमृत ही बताएगी।-
किसे इल्म है,
की उमर इसपे गौर करने में कट रही है..
..की ये उदासी हमारे जिस्मों से किस खुशी में लिपट रही है,
मै उसको हर रोज बस एक यही झूठ सुनने को फोन करता हूं....
...की सुनो यहां कुछ मसला है तुम्हारी आवाज़ कट रही है।।-
नफ़रत हो जाएगी तुझे
अपने ही किरदार से...
अगर मै तुझसे
तेरे ही अंदाज़ में बात करूं..।-
मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे बहाने से हैं..
आधी तुझे सताने से हैं..
आधी तुझे मनाने से हैं.❤-
वो कर न सके मोहब्बत में वफ़ा और कायर हो गए
हमे तो देखिए ज़नाब उनकी महोब्बत में शायर हो गए !-
छू.. के गुज़रा था जो तेरी ज़ुल्फ़ें..!
अब वो झोंका हवा का पागल
है..!!-
किसी ने कहा.. "लिखते जा रहे हो साहब...."
.....महोब्बत हो गई है.....
.....या...
खो गई है....।-
फिर आज
वही रोज़ की तरह
आंखों के सामने तसवीर तुम्हारी है...
अब बस कोई नींद से जा कर कह दो ये रात सिर्फ तुम्हारी है।।
-