तन्हाई के ये रात इधर भी है उधर भी,
कहने को बहुत कुछ है मगर किससे कहें हम,
कब तक यूँ ही खामोश रहे और सहे हम,
दिल कहता है दुनिया की हर इक रस्म उठा दें,
दीवार जो हम दोनों में है आज गिरा दें,
क्यों दिल में सुलगते रहे,
लोगों को बता दें,
हाँ हमको मुहब्बत है,
मोहब्बत है मोहब्बत है...
अब दिल में यही बात इधर भी है उधर भी...
Silsila Dialogue... iconic...-
बेखबर तुम्हे खबर ही नही है की,
कोई तुम्हे बेइंतेहा चाहता भी है,
चलती हुई सांसे इस बात का सबुत हैं की
धडकनों मे तेरे ही नाम की गुंज हर कही हैं,
यू तो बहोत कुछ है कर गुजरने को मोहब्बत में,
बस इतना बता दे,
तेरा नाम ले ले की जियू तो तेरी कोई हरकत तो नही हैं...
-
एकटे असताना समुद्रा च्या या खळ–खळनाऱ्या लाटा पेक्षा तुझ्या आठवणी चा आवाज मला खूप घायाळ करतो.
-
जिंदगी में जो कमी है आपकी,
वो दिल में बिलकुल भी नहीं है..
और मेरे इस दिल में
एक तेरे सिवा कोई और नहीं है..
आपका हाथ मेरे हाथों में ना सही
पर आपके साथ की यादें इतनी हैं कि
आपके साथ ना होने का गम भी अब नहीं है..
ख़ुश रहता हूँ आपको याद करके
दुखो के सहारे जीने की
अब कोई ख़्वाहिश भी नहीं है...-
एक इंसान का नही होना भी कितना impact करता हैं जिंदगी पर.. है ना ???
See the background image.-
तेरी फिक्र और कद्र,
आज भी उतनी ही है जब तक तुम मेरे साथ थी,
निभा ना सके एक रिलेशनशीप को हम दोनो भी,
उसमे कुछ खामिया मेरी भी थी कुछ आप की भी थी,
Good morning baby कहती है सुभा
और तेरी तेरी याद दिलाती है.
वो तेरे massage का इंतजार,
तेरी आवाज सुनाने के लिए तरसना,
कभी तुम्हे मेरी याद में गुनगुने हुए Old songs,
और उफ् तुम्हारी वो कविताये...
भूल तो नहीं सक्ता कभी भी उमर भर भी.
जिंदगी का एक दौर गुजरा है तुम्हारे साथ
और वो यादे काफी है बाकी जिंदगी गुजरने के लिये...-
जिंदगी में किसी की " कमी " और
उस शक्स के लिए आपके आँखो में " नमी " दोनो भी " RARE COMBINATION " है. हैं ना???
बिचड चुके है अब दोनो भी अपने अपने मंजिल से,
जहा कसमे खाई थी सातो जन्म साथ निभाने की,
खास तो बहोत होते है वो लोग
पर बुरा तब लगता हैं जब एहसास होता है की
अब सिर्फ वो अपने अपने के " PAST " के किरदार होते है.-
विरासत मे मिली है कुछ जिम्मेदारीया,
पापा से उसे निभाना सिखा हैं.
पढाई से मार्क्स और
मेहनत से पैसे कमाने सिखाया हैं.
बडो का सन्मान और छोटो को प्यार देना,
खुद की गलतीयो से सीखना और
दुसरो की गलतीयो को माफ करना सिखाया हैं.
नफरत को भी प्यार से जीत सके ऐसें लब्जो के कलम और
रिश्तो की मायनो को मजबूत बनाना सिखाया हैं.
जो मेहनत से मिले उसकी कद्र
और अपनो की फिक्र करना सिखाया हैं.
सच में पापा हिरो ही होते हैं,
अपने संस्कारो से, परवरीश से
संतानो को समाज में सन्मान मिले इस काबील बनाया हैं.-
If " COMMUNICATION " is the key for every strong relationship...
Then which is the key to " RESET " the broken relationship???-