Dashrath Ss Bhati   (Dashrath Ss Bhati)
449 Followers · 15 Following

Author of Ishq aarzoo and didar e watan , and Snow falling in Desert!
Joined 23 April 2017


Author of Ishq aarzoo and didar e watan , and Snow falling in Desert!
Joined 23 April 2017
27 JUN 2022 AT 23:34

एक राज हैं ,
एक साज हैं ।

-


27 JUN 2022 AT 23:26

One day I lost in darkness with my pen!

-


27 JUN 2022 AT 23:21

It's fake,
It's rare!

-


27 JUN 2022 AT 23:18

Revenge your Enemies!

-


25 OCT 2021 AT 20:17

कोई प्रीत के गायन में ,
बहाड़ो के गुँजन में ,
चंचल चितवन में ,
मेरे छोटे आँगन में ,
प्रभात भर आया हैं ,
आओ रोशनी तुम भी आओ ।

-


25 OCT 2021 AT 19:56

वो रौशनी से नहाए मुझको क्या ,
मै जुगनू बनके मानो कितना ख़ुश था ।

-


27 SEP 2021 AT 22:22

प्रिय शुभचिंतक ,
अंतर्मन बड़ा व्यथित है एकांकी जीवन है ,
बहुत जीता पर पाया कुछ नहीं ,
स्त्री का स्नेह मिला ,
पर अपनत्व नही ,
स्त्री की दयालुता मिली ,
पर साथ नही ,
दोस्त बुद्धिजीवी निकले ,
स्वार्थी ,
हतशाए हाथ आई ,
पर गर्व है प्रिय मेने जिसपे भरोशा किया
दिल खोल के किया ,
तुम्हे पाने की चाह थी
मगर तुम्हारा भरोशा भी न जीत पाए ,
काश उस दिन तुम मिलने आ जाती ,
मेरी सारी हारे मुझे un follow कर देती ,
औऱ जीत जीवन भर रहती ,
प्रिय शुभचिंतक ।
एक नई शुरुआत में हमेशा करता रहूँगा ,
किसी रोज किसी संग में अनन्त आकाश के नीचे ,
किसी गोंद में लेटा तारे निहार रहा होऊंगा ,
उस दिन तुम कहो तो में झूठ कहता हूं ,
तुम याद आओगी ,
हा उस दिन तुम मिलने आओगी ,
अरे हा में तुम्हारी ही गोद मे होऊंगा ,
एक दफ़ा चुम लेना ,
हा में स्वर्ग में होऊंगा ,
प्रिय शुभचिंतक ,
अलविंदा बोल ,
यह मत बोल we meet again ...

-


20 SEP 2021 AT 21:41

जब भी भी हल्की बारिश होती है ,
मौसम में रवानी होती है ,
मुझे जाने क्यों तुम याद आये ।

-


20 SEP 2021 AT 21:26

लोग बिच्छू से जाने क्यों डरते है ,
हमने कई साँपो औऱ सपेलो को दूध डाला हैं ।

-


17 SEP 2021 AT 20:49

Only way to achieve ,
To finished the journey!

-


Fetching Dashrath Ss Bhati Quotes