Darsuri   (Darsuri❤️)
52 Followers · 14 Following

read more
Joined 14 December 2019


read more
Joined 14 December 2019
17 JAN 2022 AT 19:17

इंतजार हम आज भी करते हैं तुम्हारी एक झलक के लिए,
पर मजाल है, हम ख्वाब देखे और मुकम्मल हो जाए।

-


26 DEC 2021 AT 21:48

यह तन्हाई, यह रात, यह लम्हा, यह पल, इस डूबते रोशनी में गज़ालाने की शहनाई, या इस वक्त के पलकों पर मिठते हुए वेरीनई, या फिर ज़ज़्बात के कुछ मोहब्बत की यह आखरी अंगड़ाई, या फिर बुझते हुई महफिल में यह आखरी शहनाई, सब तुमको बुलाते हैं, पल भर के लिए तुम आ जाओ बांद होती मेरी अबसर में मोहब्बत का एक ख्वाब सजा जाओ!

@annawasha❤️

-


15 MAR 2020 AT 16:23

Love is a desire, that we all have, we want to fulfill our desires. So we have sex.
As we know sex not a life, we wouldn't gain anything but we have it once in a life.
It is not a lie nor a cheating it is a fantasy that we all have.

It's just a fantasy.

-


1 DEC 2021 AT 9:50

मंज़िल तक पहुंचने के लिए, रह बहुत लंबी है,
और इस लंबी राह के लिए, एक साथी जरूरी है!
आँखें तो हर दफा मिलती है किसी ना किसी से,
पता नहीं क्यों तुम पर यह ठहर जाती है!
मशला शायद आंखों की नहीं दिल की है,
इसलिए बार-बार बिखर जाती है।

-


29 NOV 2021 AT 9:47

कहीं तो मिलेंगे, कभी तो मिलेंगे, पर मिलेंगे जरूर,
पता है रह बहुत लंबी है और मंजिल बहुत दूर
पर जब भी मिलेंगे ना खामोश नहीं रहेंगे,
हमारे दरमियान कुछ गुफ्तगू होगी,
तुम्हारे कुछ बयान सुने जाएंगे,
पर हां खामोशी नहीं रहेगी।

-


27 NOV 2021 AT 12:55

कोशिश तो बहुत किए थे,
की राज़ इ मोहब्बत
तस्लीम ना हो,
पर मजाल है कि आग जले और,
उसकी आगोश में हम ना हो।

-


26 NOV 2021 AT 20:34

मंजिल तक पहुंचने के लिए, राह बहुत लंबी है,
और लंबी राह के लिए, एक साथी ही जरूरी है!
आंखें तो हर दफा मिलती है किसी ना किसी से,
पता नहीं क्यों तुम पर ठहर जाती है,
मशला शायद आंखों की नहीं दिल की है, इसलिए बार-बार बिखर जाता है।
यह कुछ जरा की मौसम है या फिर इंतजार की घड़ी है!

-


15 NOV 2021 AT 12:40

कभी कभी मोहब्बत इंसानों से हो यह ज़रूरी नहीं,
कभी कभी तो कुछ सहरो मे दिल आ जाती है!
उसके हर तो रोम मे इश्क़ बस्ती हैं,
कैसे इज़र किये बिना रह जाऊ!
कभी कभी उसके गली मे खो जाना चाहती हूँ,
बस रोम रोम मे इश्क़ बस जाये।

-


25 JUL 2021 AT 8:37

आज कल शेरो शायरी
जुबा पर होती है,
पता नहीं तेरे जाने की ग़म
या तेरे मोहब्बत मे।

-


26 MAR 2021 AT 21:57

आज कल हिचकिया आते है बहुत हमें
पता नहीं लोगो के ताने मे यह प्यार मे,
शिकायत तो उस खुदा से है जो हमें ऐसा बनाये है। 😂

-


Fetching Darsuri Quotes