इंतजार हम आज भी करते हैं तुम्हारी एक झलक के लिए,
पर मजाल है, हम ख्वाब देखे और मुकम्मल हो जाए।
-
Mom gifted me on 19nov 🎂
Ready always to wrote poetrys📜
Shochtein h... read more
यह तन्हाई, यह रात, यह लम्हा, यह पल, इस डूबते रोशनी में गज़ालाने की शहनाई, या इस वक्त के पलकों पर मिठते हुए वेरीनई, या फिर ज़ज़्बात के कुछ मोहब्बत की यह आखरी अंगड़ाई, या फिर बुझते हुई महफिल में यह आखरी शहनाई, सब तुमको बुलाते हैं, पल भर के लिए तुम आ जाओ बांद होती मेरी अबसर में मोहब्बत का एक ख्वाब सजा जाओ!
@annawasha❤️-
Love is a desire, that we all have, we want to fulfill our desires. So we have sex.
As we know sex not a life, we wouldn't gain anything but we have it once in a life.
It is not a lie nor a cheating it is a fantasy that we all have.
It's just a fantasy.-
मंज़िल तक पहुंचने के लिए, रह बहुत लंबी है,
और इस लंबी राह के लिए, एक साथी जरूरी है!
आँखें तो हर दफा मिलती है किसी ना किसी से,
पता नहीं क्यों तुम पर यह ठहर जाती है!
मशला शायद आंखों की नहीं दिल की है,
इसलिए बार-बार बिखर जाती है।-
कहीं तो मिलेंगे, कभी तो मिलेंगे, पर मिलेंगे जरूर,
पता है रह बहुत लंबी है और मंजिल बहुत दूर
पर जब भी मिलेंगे ना खामोश नहीं रहेंगे,
हमारे दरमियान कुछ गुफ्तगू होगी,
तुम्हारे कुछ बयान सुने जाएंगे,
पर हां खामोशी नहीं रहेगी।
-
कोशिश तो बहुत किए थे,
की राज़ इ मोहब्बत
तस्लीम ना हो,
पर मजाल है कि आग जले और,
उसकी आगोश में हम ना हो।
-
मंजिल तक पहुंचने के लिए, राह बहुत लंबी है,
और लंबी राह के लिए, एक साथी ही जरूरी है!
आंखें तो हर दफा मिलती है किसी ना किसी से,
पता नहीं क्यों तुम पर ठहर जाती है,
मशला शायद आंखों की नहीं दिल की है, इसलिए बार-बार बिखर जाता है।
यह कुछ जरा की मौसम है या फिर इंतजार की घड़ी है!-
कभी कभी मोहब्बत इंसानों से हो यह ज़रूरी नहीं,
कभी कभी तो कुछ सहरो मे दिल आ जाती है!
उसके हर तो रोम मे इश्क़ बस्ती हैं,
कैसे इज़र किये बिना रह जाऊ!
कभी कभी उसके गली मे खो जाना चाहती हूँ,
बस रोम रोम मे इश्क़ बस जाये।-
आज कल शेरो शायरी
जुबा पर होती है,
पता नहीं तेरे जाने की ग़म
या तेरे मोहब्बत मे।-
आज कल हिचकिया आते है बहुत हमें
पता नहीं लोगो के ताने मे यह प्यार मे,
शिकायत तो उस खुदा से है जो हमें ऐसा बनाये है। 😂-