दुनिया के बीच मे है एक छोटी सी दुनिया
वही है मेरी तन्हाई ओर मेरी अंधेरी अकेली दुनिया
उस दुनिया में सिर्फ मैँ और है तेरा असिमित प्यार की यादें
उस दुनिया मे है तेरी मेरी कही अनकही बातें
-
Darshna Jain
(Chinkey Jain)
13 Followers · 6 Following
Single Pcs in whole world
Joined 23 June 2020
22 DEC 2021 AT 21:59
8 NOV 2021 AT 14:07
दूसरी दिल टूटने पर दर्द कम नहीं होता
दर्द तो पहले से भी गहरा होता है
बस
फ़र्क इतना होता है
कि हम उस दर्द को बर्दाश्त करना सीख चुके होते है-
27 MAY 2021 AT 17:10
हो तो जायंगे जिस्म से किसी और के,
पर जैसे है तुम्हारे वैसे किसे ओर का न होगा ।
जो किया तुमपे भरोसा,
वो आसान नही होगा।
जी तो लेंगे ज़िन्दगी बिना तुम्हारे,
पर जैसे है तुम्हारे वैसे ये मन किसी का ना होगा।
होने को हो भी जायेगा प्यार दुबारा
पर जैसे हुआ है तुमसे वैसे हर बार नही होगा।।
-