उसकी बातें और उसकी यादों में खो जाना
न चाह कर भी उसी का हो जाना
एक सफ़र खुद की तलाश में
हो सके तो खुद को समेटते आना
बातें तो बहुत है मगर सुनाना नहीं चाहता
प्यार तो करता है मगर नहीं कहता
जब भी हो जरूरत मेरी हर जगह पाओगे
उम्मीद है मुझे एक दिन तुम मुझे अपना बनाओगे
-
रातों में उसकी यादों का प्रहार होता है
उससे जीत कर भी मेरा हार होता है
हर वक्त उसके आने का इंतजार होता है
न चाहते हुए भी हर बार उसी से प्यार होता है-
खो से गए है सारे रिश्ते,
किसको सुनाऊं अपने सारे किस्से।
तार तार हो गए आज कल के रिश्ते,
दर दर भटक रहा है आज हर
कोई अपनों की तलाश में,
न जाने कितनों के दिल दुखाए बेनाम रिश्ते ।
वो दौर बीत गया वो अपनापन,
हर कोई मरता है पैसे पर ,
अपनों को देख अपना जलता है
ऐसे हो गए नामी रिश्ते ।
कुचल कर चले जा रहे आज कल के रिश्ते,
किसको सुनाऊं अपने सारे किस्से।
-
अक्सर
हमें उस इंसान से प्यार हो जाता,
जो हमारा कभी नहीं हो सकता ।
मगर सब कुछ जानते हुए भी,
दीवानों की तरह उसे प्यार करना ।
ये हमारी आदत बनती जा रही है,
दिन पर दिन उससे और भी मोहब्बत होती जा रही है ।-
अजीब कश्मकश सी हो गई है जिंदगी
उसे पूरी तरह अपना भी नहीं सकते
और उसको छोड़ भी नहीं सकते-
आप इंसान की बात करते है हमे तो
ये तक बरदास नही की उनको हवा भी छू कर निकल जाए-
वो अब खुद के घर में
मेहमान बन गए
आज को गए और
कल को आ गए
जिस घर पे राज था उनका
वो अब उनका न रहा
गज़ब कश्मकश है जिंदगी
जब पास होते तो दूर जाने के बहाने बनाते
और जब वो दूर जाते तो
मानो मेरी सारी हस्ती को भी अपने साथ लेते जाते
कैसे बताए उनको कितनी चाहत है उनसे
जानते तो वो भी है मगर
अंजान बनने की कोशिश में लगे रहते-