Darshana Chaurasiya  
1.1k Followers · 709 Following

read more
Joined 21 December 2019


read more
Joined 21 December 2019
21 MAR AT 0:10

उसकी बातें और उसकी यादों में खो जाना
न चाह कर भी उसी का हो जाना

एक सफ़र खुद की तलाश में
हो सके तो खुद को समेटते आना

बातें तो बहुत है मगर सुनाना नहीं चाहता
प्यार तो करता है मगर नहीं कहता

जब भी हो जरूरत मेरी हर जगह पाओगे
उम्मीद है मुझे एक दिन तुम मुझे अपना बनाओगे

-


20 MAR AT 11:52

कुछ कहानियां अधूरी होकर भी
पूरी होती है

-


16 MAR AT 1:15

उनको कभी खोना नहीं चाहते है
इसलिए
रिश्ते का नाम दोस्ती दे दिया

-


10 SEP 2024 AT 1:02

रातों में उसकी यादों का प्रहार होता है
उससे जीत कर भी मेरा हार होता है
हर वक्त उसके आने का इंतजार होता है
न चाहते हुए भी हर बार उसी से प्यार होता है

-


29 MAR 2024 AT 11:49

खो से गए है सारे रिश्ते,
किसको सुनाऊं अपने सारे किस्से।
तार तार हो गए आज कल के रिश्ते,
दर दर भटक रहा है आज हर
कोई अपनों की तलाश में,
न जाने कितनों के दिल दुखाए बेनाम रिश्ते ।
वो दौर बीत गया वो अपनापन,
हर कोई मरता है पैसे पर ,
अपनों को देख अपना जलता है
ऐसे हो गए नामी रिश्ते ।
कुचल कर चले जा रहे आज कल के रिश्ते,
किसको सुनाऊं अपने सारे किस्से।

-


29 MAR 2024 AT 0:13

अक्सर
हमें उस इंसान से प्यार हो जाता,
जो हमारा कभी नहीं हो सकता ।
मगर सब कुछ जानते हुए भी,
दीवानों की तरह उसे प्यार करना ।
ये हमारी आदत बनती जा रही है,
दिन पर दिन उससे और भी मोहब्बत होती जा रही है ।

-


28 MAR 2024 AT 0:59

कुछ लोग झूठ भी इतनी सच्चाई के साथ बोल जाते है।

-


28 MAR 2024 AT 0:51

अजीब कश्मकश सी हो गई है जिंदगी
उसे पूरी तरह अपना भी नहीं सकते
और उसको छोड़ भी नहीं सकते

-


9 FEB 2024 AT 0:39

आप इंसान की बात करते है हमे तो
ये तक बरदास नही की उनको हवा भी छू कर निकल जाए

-


26 DEC 2023 AT 19:55

वो अब खुद के घर में
मेहमान बन गए
आज को गए और
कल को आ गए
जिस घर पे राज था उनका
वो अब उनका न रहा
गज़ब कश्मकश है जिंदगी
जब पास होते तो दूर जाने के बहाने बनाते
और जब वो दूर जाते तो
मानो मेरी सारी हस्ती को भी अपने साथ लेते जाते
कैसे बताए उनको कितनी चाहत है उनसे
जानते तो वो भी है मगर
अंजान बनने की कोशिश में लगे रहते

-


Fetching Darshana Chaurasiya Quotes