चलो मोहब्बत करते रहे ..
तुम उस किनारे और मैं इस पर ,
ताउम्र चलते रहे !!
तुम चुरा कर मुझे कुछ सलाह देती रहो ..
मैं सितारों से सारी खुशियां तुम्हारी ..
गुजारिश करता रहूं !!-
Darshan Kumar
(Darshan : An encrypted mirror)
45 Followers · 25 Following
कौन हूँ मैं ...??
पता चले तो खुद आप ही बताना,
हमे तो मुद्दत हो चली ..
खुद तो तलाशते हुए !!! read more
पता चले तो खुद आप ही बताना,
हमे तो मुद्दत हो चली ..
खुद तो तलाशते हुए !!! read more
Joined 14 October 2017
28 NOV 2021 AT 2:08
1 MAR 2021 AT 19:34
मैं पोस्ट ऑफिसों के चक्कर लगाता रहता हूँ ,
अक्सर तुम्हारे खत ढूंढ़ता रहता हूँ !!-
13 OCT 2020 AT 14:00
मेरे जैसी मोहब्बत ना सीखा पाया ,
तेरे जैसी नफरत ..
घर उठा लाया !!!-
13 OCT 2020 AT 13:52
शब्द नहीं है अब ...
कुछ कह नहीं सकता ,
कभी मन करे ..
तो वहीँ गाँव में
तालाब के किनारे ,
आकर मिल लेना !!
तेरी एक खूबसूरत तस्वीर दिखती है ..
साफ़ पानी में ,
तू भी उसे देख लेना !!-
8 JAN 2020 AT 10:19
इश्क़ की तंग गलियों में ,
भटकना तुम्हे नहीं आता !!
महलो में इश्क़ ,
कम ही हुआ करते है !!!-
10 NOV 2019 AT 23:39
मुसीबते मेरे कमरे में घर कर गयी हैं ,
रोशनदान तो थे ही नहीं ..चाबी भी ग़ुम हो गयी हैं ...-